TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आफत में देशः पहले हुआ था कोरोना फ्री, अब फिर मंडराया महामारी का खतरा

न्यूजीलैंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। देश में कोविड- 19 के दो नए मामले सामने आए हैं। दो केस आने के बाद ही न्यूजीलैंड बेहद सख्त हो गया है।

Shreya
Published on: 17 Jun 2020 5:03 PM IST
आफत में देशः पहले हुआ था कोरोना फ्री, अब फिर मंडराया महामारी का खतरा
X

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। देश में कोविड- 19 के दो नए मामले सामने आए हैं। दो केस आने के बाद ही न्यूजीलैंड बेहद सख्त हो गया है। जिसके बाद न्यूजीलैंड प्रशासन ने क्वारनटीन फैसिलिटी में नियमों का पालन कराने के लिए मिलिट्री की तैनाती करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने खुद को आठ जून को ही कोरोना मुक्त घोषित किया था। लेकिन इसके एक हफ्ते बाद ही देश में दो नए मामले सामने आए हैं।

इस वजह से देश पर फिर मंडराया कोरोना का खतरा

हालांकि न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंडा अर्डर्न (Prime Minister Jesinda Ardern) ने वो गलती भी स्वीकार की है, जिस वजह से देश में फिर से कोरोना का खतरा पैदा हो गया है। दरअसल, न्यूजीलैंड में ब्रिटेन से दो महिलाएं आई थीं। दोनों महिलाएं बीमार रिश्तेदार से मिलने न्यूजीलैंड पहुंची थी। उन्हें 14 दिनों तक क्वारनटीन पीरियड में रहना था। लेकिन उन्हें क्वारनटीन पीरियड पूरा होने से पहले ही होटल से जाने की इजाजत दे दी गई।

यह भी पढ़ें: UP में खुलेगी हिस्ट्रीशीटर: पहला साइबर क्रिमिनल गैंग रजिस्टर, होगी सख्त कार्रवाई

सहानुभूति के आधार पर जाने की नहींं मिलेगी इजाजत

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंडा अर्डर्न ने कहा कि अब किसी को भी सहानुभूति (Sympathy) के आधार पर क्वारनटीन पूरा किए बिना जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो हुआ, उसे फिर से दोहराया नहीं जाएगा। बता दें कि ब्रिटेन से आई दोनों महिलाओं को Sympathy के आधार पर ही क्वारनटीन के 14 दिन पूरा किए बिना ही बाहर जाने की अनुमति दे दी गई थी।

महिलाओं के संपर्क में आए लोगों की पहचान जारी

होटल से निकलकर दोनों महिलाओं ने ऑकलैंड से वेलिंगटन तक तकरीबन 650 किलोमीटर का लंबा सफर तय किया। अब ऐसे में सैकड़ों लोगों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। अब प्रशासन उस हर व्यक्ति की तलाश कर रहा है, जो दोनों महिलाओं के कॉन्टेक्ट में आए थे। अब तक ऐसे 320 लोगों की पहचान भी कर ली गई है।

यह भी पढ़ें: हो जाइए सावधान: ATM वाले ध्यान दें इस पर, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

नियमों का पालन कराने के लिए सेना संभालेगी मोर्चा

वहीं अब प्रधानमंत्री जसिंडा अर्डर्न ने क्वारनटीन फैसिलिटी में नियमों का पालन कराने के लिए सेना को तैनात करने का फैसला लिया है। देश में दो नए केस आने के बाद विपक्षी पार्टी स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है। कोरोना मुक्त होने के बाद देश के अंदर कई तरह की पाबंदियां हटा दी गई थीं। न्यूजीलैंड में बीते 24 दिन से कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला था। जिसका लोगों ने जश्न भी मनाया था।

यह भी पढ़ें: गलवान घाटी में सैनिकों को खोना दर्दनाक, देश नहीं भूलेगा बलिदान: राजनाथ सिंह

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story