×

280 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आया ऐसा तूफान, सबकुछ कर दिया तहस-नहस

राजधानी मनीला स्थित मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को रविवार से सोमवार तक 24 घंटे के लिए बंद करने का आदेश पहले ही दे दिया गया था। जिससे दर्जनों अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द हो गई हैं। और सारी सेवाएं ठप हो गई हैं।

Newstrack
Published on: 2 Nov 2020 5:44 PM IST
280 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आया ऐसा तूफान, सबकुछ कर दिया तहस-नहस
X
राजधानी में कोविड-19 के करीब 1,000 मरीजों को तंबूनुमा पृथक-वास से निकालकर अस्पतालों, होटलों या उपचार केंद्रों और उत्तरी बाल्कन प्रांत भेजा गया है।

मनीला: फिलीपींस में तूफान गोनी ने भारी तबाही मचाई है। कई लोगों की अभी तक मौतें हो चुकी हैं। राजधानी मनीला समेत इसके रास्ते में पड़ने वाले स्थानों से करीब साढ़े तीन लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। ये काम अभी भी जारी है।

दर्जनों शहरों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। हर तरह अंधेरा ही अंधेरा छाया हुआ है। तूफ़ान आने की वजह से संचार सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। यहां बिकोल क्षेत्र में भूस्खलन के कारण 300 से अधिक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये है।

बताया जा रहा है कि तूफान 'गोनी' 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ सुबह के समय कटनडुआनिस प्रांत से टकराया था।

Cyclone 280 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आया तूफान, सबकुछ कर दिया तहस-नहस

ये भी पढ़ें:हाथरस कांड: एसआईटी ने यूपी सरकार को सौंपी रिपोर्ट, DM पर हो सकता है एक्शन

280 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आया गोनी तूफ़ान

बीच-बीच में इन हवाओं की गति 280 किलोमीटर प्रति घंटे भी आंकी गई। इस तूफ़ान के बारें में ऐसा कहा जा रहा है कि ये श्रेणी पांच के तूफान के बराबर है।

अभी एक हफ्ते पहले भी इसी तरह का तूफान आया था तब उस वक्त से कम 22 लोगों की जान चली गई थी। गोनी के बारें में ऐसी चर्चा सुनने में आ रही है कि ये इस साल का सबसे भयानक तूफान है।

इससे पहले वर्ष 2013 में हेयान नामक तूफान आया था, उसमें 6300 से अधिक लोगों की डेथ हुई थी। राहत और बचाव कार्य की राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते निगरानी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:आतंकियों से कांपा पंजाब: अब हुए सीएम के खून के प्यासे, अलर्ट हुआ सुरक्षा विभाग

Airplane 280 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आया तूफान, सबकुछ कर दिया तहस-नहस

घरेलू उड़ानें रद्द

राजधानी मनीला स्थित मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को रविवार से सोमवार तक 24 घंटे के लिए बंद करने का आदेश पहले ही दे दिया गया था। जिससे दर्जनों अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द हो गई हैं। और सारी सेवाएं ठप हो गई हैं।

राजधानी में कोविड-19 के करीब 1,000 मरीजों को तंबूनुमा पृथक-वास से निकालकर अस्पतालों, होटलों या उपचार केंद्रों और उत्तरी बाल्कन प्रांत भेजा गया है।

ये भी पढ़ें…मोदी का एलान: NDA सरकार बनी तो मातृभाषा में मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App



Newstrack

Newstrack

Next Story