×

फिर बैन हुआ TikTok! यूजर्स को लगा तगड़ा झटका, अब तो..

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,TikTok से सुरक्षा से जुड़े कई ऐसे मामले सामने आए जिसके बाद अमेरिका में विदेशी निवेश पर अंतर-एजेंसी समिति (सीएफआईयूएस) ने TikTok को लेकर जांच शुरू की थी, इसी रिपोर्ट के आधार पर इसे बैन किया गया है।

Shivakant Shukla
Published on: 1 Jan 2020 10:35 AM GMT
फिर बैन हुआ TikTok! यूजर्स को लगा तगड़ा झटका, अब तो..
X

वॉशिंगटन: वीडियो एप TikTok को लेकर आए दिन खबरें आती रहती हैं। इस बार अमेरिकी सेना ने चीन के वीडियो एप TikTok पर बैन लगा दिया है। ध्यान रहे कि इससे पहले यूएस नेवी इस पर बैन लगा चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,TikTok से सुरक्षा से जुड़े कई ऐसे मामले सामने आए जिसके बाद अमेरिका में विदेशी निवेश पर अंतर-एजेंसी समिति (सीएफआईयूएस) ने TikTok को लेकर जांच शुरू की थी, इसी रिपोर्ट के आधार पर इसे बैन किया गया है।

ये भी पढ़ें—लाखों लोगों का डेटा लीक: घरों में सिक्योरिटी कैमरा लगाने वाले जरुर पढ़ें ये खबर

रक्षा मंत्रालय ने जारी किया बयान

यूएस रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में TikTok के ‘इस्‍तेमाल को सुरक्षा खतरों से भरी एप’ बताया गया है। बयान में सैनिकों को निर्देश दिए गए हैं, 'जो एप्लिकेशंस आप डाउनलोड करते हैं, उन्‍हें लेकर सावधान रहें। कई एप्‍स आपके फोन्‍स को मॉनिटर करती हैं, उन्‍हें फौरन डिलीट कर दें और TikTok को अनइंस्‍टॉल कर दें, ताकि कोई पर्सनल इंफॉर्मेशन खतरे में ना पड़े।

ये भी पढ़ें—जानिए किसकी अदाओं के कायल हुए हार्दिक पंड्या, न्यू ईयर पर शेयर की तस्वीर

Tiktok

आइए जानें टिकटॉक के बारे में

गौरतलब है कि 2016 में लॉन्‍च होने के बाद से ही TikTok की पॉपुलैरिटी में तेजी आई है। गूगल और एप्‍पल स्‍टोर से यह एप 1.5 बिलियन से ज्‍यादा बार डाउनलोड की गई। चीनी कंपनी ByteDance इसकी मालिक है। हालांकि, कंपनी का दावा है कि विदेशी TikTok यूजर्स के डेटा सेंटर्स चीन से बाहर हैं।

ये भी पढ़ें— दुनिया को धमकी! किम ने दुनिया को डराया तो अमेरिका ने कहा हम

इसके पहले भारत में भी लग चुका है बैन?

बताते चलें कि भारत में TikTok को एक बार बैन किया जा चुका है। हालांकि, भारत में बैन होने की वजह इसमें दिखाए जाने वाले कॉन्टेंट थे। मद्रास हाई कोर्ट ने इसे बैन करने का फैसला सुनाया था। लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से चलने लगा।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story