×

बाइडेन सरकार में 20 भारतीय, प्रशासन में होंगे असरदार, जानिए इनके बारे में

बाइडेन पद ग्रहण करने से पहले ही अब तक अपनी प्रशासनिक टीम में अहम भूमिकाओं के लिए 20 भारतीय मूल के अमेरिकियों को नॉमिनेट कर चुके हैं। इनमें से 13 महिलाएं हैं, जो बाइडेन सरकार में अहम रोल निभाएंगी।

Shreya
Published on: 20 Jan 2021 7:51 AM GMT
बाइडेन सरकार में 20 भारतीय, प्रशासन में होंगे असरदार, जानिए इनके बारे में
X
बिडेन सरकार में 20 भारतीय, प्रशासन में होंगे असरदार, जानिए इनके बारे में

वॉशिंगटन: अमेरिका के लिए आज का दिन बेहद खास है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारी बहुमत से जीतने के बाद आज यानी 20 जनवरी को जो बाइडेन (Joe Biden) 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और आधिकारिक तौर पर व्हाइट हाउस का कार्यभार संभालेंगे। बता दें कि बाइडेन के साथ वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस भी शपथ लेंगी। वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के मद्देनजर पहली बार 25 हजार अमेरिकी सैनिकों को वॉशिंगटन में तैनाती की गई है।

20 भारतीय मूल के अमेरिकी नॉमिनेट

जो बाइडेन और कमला हैरिस आज वॉशिंगटन डीसी की कैपिटल बिल्डिंग से पद की शपथ लेंगे। जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। भारतीय समयानुसार कार्यक्रम साढ़े 10 बजे रात में होगा। वहीं बाइडेन पद ग्रहण करने से पहले ही अब तक अपनी प्रशासनिक टीम में अहम भूमिकाओं के लिए 20 भारतीय मूल के अमेरिकियों को नॉमिनेट कर चुके हैं। इनमें से 13 महिलाएं हैं, जो बाइडेन सरकार में अहम रोल निभाएंगी।



यह भी पढ़ें: US Elections Inauguration Day: जो बाइडेन के शपथ ग्रहण से जुड़ी 20 रोचक बातें

अमेरिका में भारतीय अमेरिकियों की आबादी है एक फीसदी

बता दें कि अमेरिका में केवल एक फीसदी आबादी ही भारतीय अमेरिकियों की है। ऐसे में इस समुदाय को इतना प्रतिनिधित्व मिलना अपने आप में ही इतिहास है। अब तक अमेरिका के इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति के प्रशासन में इतने भारतीयों को अहम पद नहीं मिले हैं। बताते चलें कि 20 भारतीय मूल के अमेरिकियों में से 17 सीधे तौर पर व्हाइट हाउस कॉम्प्लेक्स का ही हिस्सा बने वाले हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि बाइडेन टीम में किन भारतीय मूल की महिलाओं को अहम रोल मिल मिले हैं-

यह भी पढ़ें: US में नई सरकार: आज बाइडेन का शपथ ग्रहण, कलमा हैरिस भी संभालेंगी पद

ये हैं बाइडेन टीम के फेमस 20 भारतीय चेहरे

नीरा टंडन- व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट में डायरेक्टर के पद पर हुईं नॉमिनेट

माला अडिगा- बाइडेन की वाइफ जिल बाइडन के लिए नीति निदेशक के रूप में नजर आएंगी

गरिमा वर्मा- जिल बाइडन के ऑफिस में डिजिटल डायरेक्टर पद पर आएंगी नजर

आयशा शाह- व्हाइट हाउस में डिजिटल स्ट्रैटजी के लिए पार्टनरशिप मैनेजर के पद पर नॉमिनेट

सबरीना सिंह- जिल बाइडन के डिप्टी प्रेस सेक्रेट्री के लिए सबरीना नॉमिनेट

वनिता गुप्ता- न्याय और विभाग में असोसिएट अटॉर्नी जनरल की भूमिका के लिए रहीं सुर्खियों में

समीरा फाजिली- व्हाइट हाउस में नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल में डिप्टी डायरेक्टर का पद संभालेंगी समीरा

उजरा जेया- नागरिक सुरक्षा, लोकतंत्र और मानवाधिकार संबंधी मामलों के लिए स्टेट सेक्रेट्री पद पर दिखेंगे उजरा

सोनिया अग्रवाल- व्हाइट हाउस में अमेरिका की क्लाइमेट पॉलिसी और इनोवेशन के मामलों में वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर रहेंगी सोनिया

सुमोना गुहा- नेशनल सिक्योरिटी से जुड़े विभाग में दक्षिण एशिया संबंधी मामलों में सीनियर डायरेक्टर होंगी सुमोना गुहा

नेहा गुप्ता- व्हाइट हाउस में नेहा Lawyer की टीम में असोसिएट काउंसिल के तौर पर हुईं नियुक्त

रीमा शाह- नेहा के साथ डिप्टी असोसिएट काउंसिल के तौर पर देंगी सर्विस

शांति कालथिल- डेमोक्रेसी और मानव अधिकार मामलों के लिए कॉर्डिनेटर के तौर पर नियुक्त

विदुर शर्मा- व्हाइट हाउस की कोरोना वायरस रिस्पांस टीम में टेस्टिंग के मामलों में नीति सलाहकार होंगे विदुर

डॉ. विवेक मूर्ति- अमेरिका के सर्जन जनरल की पोस्ट के लिए चर्चा में रहे

भरत राममूर्ति- राममूर्ति भी एनईसी के डिप्टी डायरेक्टर होंगे

गौतम राघवन- प्रेसिडेंशियल स्टाफ से जुड़े ऑफिस में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर नियुक्त

विनय रेड्डी- भाषण लिखने वाले विभाग में होंगे डायरेक्टर

वेदांत पटेल- प्रेसिडेंट के सहायक प्रेस सेक्रेट्री की जिम्मेदारी संभालेंगे पटेल

तरुण छाबड़ा- व्हाइट हाउस की सिक्योरिटी काउंसिल में तरुण को नेशनल सिक्योरिटी व तकनीक के लिए सीनियर डायरेक्टर बनाया गया

कमला हैरिस बनीं उपराष्ट्रपति

कमला हैरिस पहली अश्वेत अमेरिकी महिला हैं, जो उप राष्ट्रपति बनने जा रही हैं। बता दें कि बाइडेन की टीम में सबसे बड़ा और मुख्य चेहरा कमला ही होंगी।

यह भी पढ़ें: इतिहास में पहली बार: अमेरिका में होगा ऐसा शपथ ग्रहण, बाइडेन सबसे बुढ़े राष्ट्रपति

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story