×

चीनी ऐप्स बैन: भारत के फैसले का अमेरिका ने किया समर्थन, कही ये बड़ी बात

केंद्र की मोदी सरकार ने भारत में टिक टाॅक समेत 59 चीनी एप को बैन कर दिया है। चीनी एप्स को बैन करने पर अमेरिका ने भारत का समर्थन किया है। अमेरिका ने भारत की इस कार्रवाई की तारीफ की है।

Newstrack
Published on: 1 July 2020 10:01 PM IST
चीनी ऐप्स बैन: भारत के फैसले का अमेरिका ने किया समर्थन, कही ये बड़ी बात
X

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने भारत में टिक टाॅक समेत 59 चीनी एप को बैन कर दिया है। चीनी एप्स को बैन करने पर अमेरिका ने भारत का समर्थन किया है। अमेरिका ने भारत की इस कार्रवाई की तारीफ की है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि यह कदम भारत की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ाएगा।

गौरतलब है कि लद्दाख को लेकर भारत और चीन के बीच इस समय तनाव चरम पर है। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की साजिशों के बाद भारत ने उसे सबक सिखाने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। सरकार चीन को आर्थिक मोर्चे पर चोट दे रही है। इसी के तहत मोदी सरकार ने चीन के 59 ऐप्स को भारत में बैन कर दिया। इन एप्स में टिकटॉक, शेयरइट, हेलो, यूसी ब्राउजर और वीचैट जैसे फेमस ऐप शामिल हैं।

पूरी दुनिया में कोरोना महामारी फैलाने वाला चीन अब घिरता जा रहा है। कोरोना को लेकर चीन अमेरिका समेत दुनिया के निशाने पर है, तो वहीं LAC पर भारत उसकी हर हरकत का करारा जवाब दे रहा है। इसके अलावा साउथ चाइना सी में जापान भी चीन को मुहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर ली है।

यह भी पढ़ें...चीन का पैसा लेकिन कागजों में कहीं और का

भारत के साथ खड़ा है अमेरिका

एलएसी पर चीन के साथ तनाव को लेकर अमेरिका भारत के साथ खड़ा हो गया है। गलवान घाटी में 15 जून को हिंसक झड़प में शहीद हुए भारत के 20 सैनिकों को अमेरिका ने श्रद्धांजलि भी दी। अमेरिका ने कहा है कि वह मामले पर नजर बनाया हुआ है।

यह भी पढ़ें...इस साल टूट जाएगी 86 साल की परंपरा, कोरोना संकट के कारण बड़ा फैसला

तो वहीं बौखलाया चीन लगातार कोशिश कर रहा है कि किसी भी सूरत में भारत अमेरिका के साथ हाथ ना मिलाए। चीन को अच्छी जानता है कि भारत और अमेरिका साथ आए तो दक्षिण एशिया और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में वो बुरी तरह घिर जाएगा।

यह भी पढ़ें...नेपाल के PM ओली की कुर्सी बचाएंगे इमरान खान! किया ये बड़ा एलान

भारत-अमेरिकी में दरार डालने की कोशिश कर रहा चीन

भारत-अमेरिका की दोस्ती में दरार डालने के लिए चीन बेचैन है और इसके लिए सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स को लगाया है। चीन के सरकारी मुखपत्र ने यहां तक लिखा था कि भारत को अच्छी तरह मालूम है कि अमेरिका उसके लक्ष्य को पूरा करने में उसकी मदद नहीं करेगा।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story