×

अमेरिकी सांसद ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर दिया ऐसा बयान, पाकिस्तान सुनेगा तो...

अमेरिका के सांसद जो विल्सन   ने कहा है कि भारत में धारा 370को हटाने का  का फैसला पीएम मोदी  के आर्थिक विकास को गति देने, भ्रष्टाचार से लड़ने और जातीय एवं धार्मिक भेदभाव खत्म करने की कोशिश को समर्थन देने के लिए है।

suman
Published on: 21 Dec 2019 4:06 AM GMT
अमेरिकी सांसद ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर दिया ऐसा बयान, पाकिस्तान सुनेगा तो...
X

वॉशिंगटन : अमेरिका के सांसद जो विल्सन ने कहा है कि भारत में धारा 370को हटाने का का फैसला पीएम मोदी के आर्थिक विकास को गति देने, भ्रष्टाचार से लड़ने और जातीय एवं धार्मिक भेदभाव खत्म करने की कोशिश को समर्थन देने के लिए है।

बता दें कि 5 अगस्त को सरकार ने अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को निरस्त करते हुए जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया और प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था।अमेरिकी सांसद जो विल्सन ने हाउस ऑफ रिप्रजंटेटिव में गुरुवार को कहा कि भारतीय संसद ने कई पार्टियों के सहयोग से प्रधानमंत्री की आर्थिक विकास को गति देने, भ्रष्टाचार से लड़ने और लैंगिक तथा जातीय और धार्मिक भेदभाव को समाप्त करने की कोशिश को समर्थन देने का फैसला किया।

यह पढ़ें....LIVE: नागरिकता कानून पर बवाल, बिहार में भैंस लेकर सड़कों पर उतरे RJD कार्यकर्ता

दक्षिणी कैरोलिना से रिपब्लिकन सांसद ने कहा कि अमेरिकी दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र है और भारत को दुनिया के सबसे विशाल लोकतंत्र के रूप में सफल देखकर खुशी है। विल्सन ने आगे कहा, 'ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम में मौजूद होना काफी शानदार रहा। अमेरिका के इतिहास में किसी देश के नेता के लिए यह सबसे बड़ा स्वागत कार्यक्रम था।'

विल्सन ने आगे कहा, 'इसी साल वे 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने मुंबई गए थे। यह हमला अमेरिका के 9/11 हमले जैसा था। नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी का भाषण काफी प्रेरणा देने वाला था।'

यह पढ़ें...ठंड और कोहरे से ठिठुरा उत्तर भारत, कई फ्लाइट लेट, तो ये ट्रेनें हुई रद्द

suman

suman

Next Story