×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस पत्रकार ने ऐसा कौन सा सवाल पूछ लिया, भड़क उठे डोनाल्ड ट्रंप, पीसी छोड़कर उठे

जियांग के ट्विटर बायो से पता चलता है कि उनका संबंध चीन से है। उन्होंने अपने ट्विटर बायो में लिखा हुआ है कि 'चाइनीज बोर्न वेस्ट वर्जिनियन' (चीन में पैदा हुई वेस्ट वर्जिनियन)।

Aditya Mishra
Published on: 12 May 2020 3:26 PM IST
इस पत्रकार ने ऐसा कौन सा सवाल पूछ लिया, भड़क उठे डोनाल्ड ट्रंप, पीसी छोड़कर उठे
X

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को अचानक समाप्त कर दिया।अमेरिकी टीवी चैंनलो के मुताबिक सीबीएस न्यूज की रिपोर्टर वीजिया जियांग ने ट्रंप से सवाल किया कि अमेरिका में रोज हजारों लोग क्यों मर रहे हैं, तो ट्रंप ने कहा, ''मुझसे नहीं चीन से सवाल पूछिए.'' जब बार बार रिपोर्टर ट्रंप से एक ही सवाल करती रही तो ट्रंप ने किसी भी अन्य पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया और वे प्रेस कांफ्रेंस को अधूरा छोड़कर चले...

चीन-अमेरिका का नाटक: महामारी के बीच किया ऐसा काम, दंग रह सभी देश

ये था सवाल

जियांग के ट्विटर बायो से पता चलता है कि उनका संबंध चीन से है। उन्होंने अपने ट्विटर बायो में लिखा हुआ है कि 'चाइनीज बोर्न वेस्ट वर्जिनियन' (चीन में पैदा हुई वेस्ट वर्जिनियन)।

जियांग ने ट्रंप के इस जवाब पर उनसे सवाल किया, 'सर, यह बात खासतौर पर मुझसे ही क्यों कह रहे हैं?' इस पर ट्रंप ने कहा, 'मैं इसे किसी को भी कह रहा हूं जो इस तरह से एक बुरा सवाल पूछेगा।'

इसके बाद ट्रंप दूसरे सवाल के लिए अन्य रिपोर्टरों की तरफ देखने लगे, हालांकि जियांग उनसे अपने सवाल का जवाब मांगती रही। ट्रंप ने एक और महिला रिपोर्टर को बुलाया लेकिन फिर तुरंत किसी और को बुला लिया।

लेकिन जब जियांग लगातार सवाल करती रही तो, ट्रंप ने एकाएक प्रेस कॉन्फ्रेंस को खत्म कर दिया और व्हाइट हाउस में चले गए। इस घटना के बाद ट्विटर पर जियांग के समर्थन में ट्वीट किए जाने लगे। जल्द ही #StandWithWeijiaJiang हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंडिंग करने लगा।

बड़ी खबर! तो क्या सचमुच कोरोना का अंत ढूंढ लिया अमेरिका ने

हॉलीवुड फिल्म 'स्टार ट्रेक' के अभिनेता और मुख्य एशियाई-अमेरिकी कार्यकर्ता जॉर्ज तकाई ने #IStandWithWeijiaJiang के साथ ट्वीट किया और ट्रंप की नस्लवादी टिप्पणी का विरोध किया।

सीएनएन के राजनीतिक विश्लेषक और रिपोर्टर अप्रैल रायन जिनकी भी ट्रंप से एक बार तीखी बहस हुई थी। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरे क्लब में स्वागत है। यह बीमारी है और यह उनकी आदत है।'

अमेरिकी राष्ट्रपति समाचार मीडिया को लेकर अपनी नापसंदगी हमेशा ही जाहिर करते रहते हैं। ट्रंप अक्सर ही अपने कोरोना वायरस प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों के साथ उलझ जाते हैं।

अब तो गया चीन: अमेरिका ने लिया कड़ा फैसला, ऐसे लेगा कोरोना से हुई मौतों का बदला



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story