TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

महामारी ने लगाई लाटरी: महिला ने कमाए करोड़ों, इतने का मिला टिप

इस लॉक डाउन में सबसे ज्यादे दिक्कत बाल और दाढ़ी को लेकर हुई क्योंकि सारे सलून बंद थे और जब खुले तो एक महिला लखपति बन गई। ये मामला है अमेरिका का जहां के कोलोराडो राज्य में लॉकडाउन के बाद एक बार फिर सैलून खुल गए हैं।

SK Gautam
Published on: 19 May 2020 8:02 PM IST
महामारी ने लगाई लाटरी: महिला ने कमाए करोड़ों, इतने का मिला टिप
X

नई दिल्ली: भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन है। लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ये लॉक डाउन लागू किया गया था। इस दौरान कारोबार भी पूरी तरह बंद रहा जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि अब हर देश में लॉकडाउन में कुछ ढील दी जा रही है जिससे सैलून भी खुल गए हैं। अमेरिका में सैलून खुलते ही एक सैलून की मालकिन चंद घंटों में लखपति बन गई।

टिप में महिला को ढाई हजार डॉलर मिल गया

दरअसल इस लॉक डाउन में सबसे ज्यादे दिक्कत बाल और दाढ़ी को लेकर हुई क्योंकि सारे सलून बंद थे और जब खुले तो एक महिला लखपति बन गई। ये मामला है अमेरिका का जहां के कोलोराडो राज्य में लॉकडाउन के बाद एक बार फिर सैलून खुल गए हैं। ऐसे में एक सैलून की मालकिन और हेयर स्टाइलिस्ट इलिसिया नोवोटनी अपनी दुकान में ग्राहकों का इंतजार कर रही थी। दिन के करीब एक बजे एक ग्राहक उनके सैलून में आया और बाल कटवाने के बाद बतौर टिप महिला को ढाई हजार डॉलर देकर चला गया।

नोवोटनी ने बताया कि वो कई दिनों से अपने बिल को पूरा करने की कोशिश कर रही थी। सैलून खुलने के बाद एक बेहद साधारण शख्स बाल कटवाने आया और उसके बाद मोटी रकम भुगतान कर चला गया।

ये भी देखें: गजब! कोरोना पीड़ितों की सेवा के लिए आ गया कृष्णा, इनमें एक साथ हैं तमाम खूबियां

मैनेजर को एक हजार डॉलर की टिप

इतना ही नहीं, महिला ने बताया कि उस शख्स ने मैनेजर को एक हजार डॉलर, रिसेप्शनिस्ट को भी 500 डॉलर की टिप दी और वहां से चला गया। अगर इस रकम को भारतीय करंसी में बदला जाए तो करीब 1 लाख 89 हजार रुपये होता है।

ये भी देखें: ट्रक के नीचे आया युवकः फिर हुआ चमत्कार, हर कोई देखकर रह गया दंग

महिला हेयर स्टाइलिस्ट ने उस शख्स को धन्यवाद देते हुए कहा, 'इस पैसे की उन्हें बेहद जरूरत थी। हम बता नहीं सकते कि ये पैसा हमारे लिए कितना मायने रखता है।'



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story