×

अमेरिका ने वेनेजुएला में विपक्ष पर बढ़ती कार्रवाई को लेकर संयुक्त राष्ट्र को चेताया

सुरक्षा परिषद की यह बैठक वेनेजुएला में जारी राजनीतिक और मानवीय संकट पर संक्षिप्त चर्चा तथा देश में चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए ईयू समर्थित राजनयिक प्रयासों की जानकारी देने के लिए हुई थी। यह बैठक यूरोपीय देशों के अनुरोध पर हुई थी।

Roshni Khan
Published on: 15 May 2019 10:53 AM IST
अमेरिका ने वेनेजुएला में विपक्ष पर बढ़ती कार्रवाई को लेकर संयुक्त राष्ट्र को चेताया
X

संयुक्त राष्ट्र: अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो विपक्ष नियंत्रित नेशनल असेंबली पर कार्रवाई तेज कर रहे हैं। साथ ही उसने अन्य देशों से इसके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

ये भी देंखे:पापुआ न्यू गिनी में आये भयंकर भूकंप के बाद भेजी गई आकलन टीमें

सुरक्षा परिषद की यह बैठक वेनेजुएला में जारी राजनीतिक और मानवीय संकट पर संक्षिप्त चर्चा तथा देश में चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए ईयू समर्थित राजनयिक प्रयासों की जानकारी देने के लिए हुई थी। यह बैठक यूरोपीय देशों के अनुरोध पर हुई थी।

अमेरिका के कार्यवाहक राजदूत जोनाथन कोहेन ने वेनेजुएला में विपक्षी नेता एडगार जम्ब्रानो की आठ मई को गिरफ्तारी पर चिंता जताई। वह नेशनल असंबेली के पहले उपाध्यक्ष थे।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन ने एक बयान जारी करके कहा,‘‘ नेशनल असेंबली के खिलाफ मादुरो शासन की कार्रवाई जम्ब्रानो की गिरफ्तारी के साथ और बढ़ गई है और हम इससे चिंतित हैं।’’

ये भी देंखे:अमिताभ बच्चन ने फिर मिलाया शूजित सरकार से हाथ, क्या होगा धमाका!

इसमें कहा गया, ‘‘अमेरिका सभी सदस्य देशों से वेनेजुएला में मादुरो शासन के बढ़ते दमन के खिलाफ ठोस कार्रवाई के लिए तैयार रहने की मांग करता है।’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story