×

सावधान : भूकंप के बाद क्या सुनामी की लहरों में डूबेगा न्यूजीलैंड !

न्यूजीलैंड नागरिक सुरक्षा संगठन ने भूकंप आने के बाद शुरुआती मिनटों के लिए तटों, बंदरगाहों और छोटी नौकाओं के लिए खतरे की चेतावनी जारी की थी, लेकिन आठ मिनट बाद इस चेतावनी को वापस ले लिया।

Roshni Khan
Published on: 16 Jun 2019 4:58 AM GMT
सावधान : भूकंप के बाद क्या सुनामी की लहरों में डूबेगा न्यूजीलैंड !
X

न्यूजीलैंड: न्यूजीलैंड के उत्तरपूर्व में स्थित केरमाडेक द्वीप समूह के पास रविवार को 7.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। इसके कुछ देर बाद अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी की।

ये भी देंखे:सुलतानपुर: युवक की गोली मार कर हत्या, जमीनी रंजिश में हुई वारदात

न्यूजीलैंड नागरिक सुरक्षा संगठन ने भूकंप आने के बाद शुरुआती मिनटों के लिए तटों, बंदरगाहों और छोटी नौकाओं के लिए खतरे की चेतावनी जारी की थी, लेकिन आठ मिनट बाद इस चेतावनी को वापस ले लिया।

शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.4 आंकी गई, मगर अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बाद में इसकी तीव्रता 7.2 बताई। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने दक्षिण प्रशांत क्षेत्र के इलाकों के लिए जारी सुनामी की चेतावनी वापस ले ली, मगर कहा कि जहां भूकंप आया है उसके आसपास के तटीय इलाकों के समंदर में मामूली उतार-चढ़ाव हो सकता है।

ये भी देंखे:World Cup 2019: तीन कारण जिनके आधार पर इंडिया जीत सकता है, पाक से मैच

भूकंप सुबह 10 बजकर 55 मिनट (भारतीय मानक समयानुसार तड़के चार बजकर 25 मिनट) पर आया था और इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story