Ather Electric Scooters: एथर एनर्जी अपने मॉडल 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक को दिए अपडेट्स, कई शानदार फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए

Ather Electric Scooters: भारतीय ऑटो मार्केट में वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी इसी महीने अपना नया 450 एपेक्स स्कूटर नए कलेवर के साथ लॉन्च करने जा रही है।

Written By :  Jyotsna Singh
Update:2023-12-05 11:41 IST

एथर एनर्जी मॉडल 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक: Photo- Social Media

Ather Electric Scooters: भारतीय ऑटो मार्केट में वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी इसी महीने अपना नया 450 एपेक्स स्कूटर नए कलेवर के साथ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई खास फीचर्स से लैस कर इसे रिलॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसके उपरांत अब एथर स्कूटर की स्पीड में दुगुनी रफ्तार का इजाफा होने का कम्पनी दावा कर रही है। आइए जानते है एथर 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़े डिटेल्स के बारे में....

एथर 450 एपेक्स फीचर्स

एथर 450 एपेक्स को मिले अपडेट्स के बाद इस स्कूटर की खूबियों की बात करें तो आगामी स्कूटर में शामिल खूबियों में एप्रन-माउंटेड एलईडी लाइट, हेडलाइट, स्टेप-अप सीट और स्मूथ LED टेललैंप, फ्लैट फुटबोर्ड, एक फ्लश-फिटेड साइड स्टैंड, डिजाइनर मिरर मिलने की जैसे फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। इस स्कूटर को मिलने वाली कलर स्कीम की बात करें तो इस EV में कुछ ट्रेंडी और अनकॉमन पेंट स्कीम को पेश किया जा सकता हैं। एथर 450 एपेक्स मॉडल्स को कुछ खास लुक देने के लिए इस स्कूटर के बॉडीवर्क और स्टाइलिंग में भी बड़े अपडेट्स कम्पनी दे सकती है।

एथर 450 एपेक्स बैटरी पैक

एथर 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में शामिल बैट्री पैक की बात करें तो इस स्कूटर में 6.4kW की शक्तिशाली मोटर शामिल की जाएंगी। जो 26Nm का टॉर्क जनरेट करने में पूरी तरह से तैयार होगी। कम्पनी का दावा है कि ये स्कूटर बेहतरीन पिकअप के साथ 100 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की टॉप स्पीड देनें में सक्षम होगी।, यह 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की टॉप स्पीड से दौड़ने वाला कंपनी का पहला स्कूटर बन जाएगा। 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 3 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगा।

एथर 450 एपेक्स कीमत

नया एथर स्कूटर की कीमत की बात करें तो एथर 450X की अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है।इस स्कूटर की सही कीमत का अंदाजा इसके लांच के साथ ही लगाया जा सकता हैं। कम्पनी अपने इस स्कूटर को लिमिटेड एडिशन के तहत मार्केट में पेश करेगी।

Tags:    

Similar News