Base Variant Car: कार के बेस वैरिएंट की खरीदारी है समझदारी या फिर एक घाटे का सौदा, आइए जानते हैं इससे जुड़े डिटेल्स
Buy Base Variant Car: अपने लो बजट सेगमेंट में बेस मॉडल को पेश कर कंपनियां ग्राहकों के एक बड़े वर्ग का ध्यान अपने इस मॉडल की कहीं ज्यादा आकर्षित करने में सफल साबित होती हैं।
Buy Base Variant Car: ऑटो बाजार में इन दिनों बिना थमें आए दिन एक से बढ़कर एक शानदार कारों का लांच होना एक चलन सा बन चुका है। यही वजह है कि इस समय बाजार में एक ही मॉडल के कई वेरिएंट मौजूद हैं। इन वेरिएंट की कीमत भी इनमें शामिल खूबियों के अनुसार ही होती है। लो बजट सेगमेंट में अगर आप एक कार खरीदने का सपना साकार करना चाहते हैं तो ऐसे में बेस वैरिएंट सबसे उपयुक्त विकल्प के तौर पर साबित हो सकता है। भारतीय ऑटो मार्केट में ज्यादातर ग्राहकों द्वारा लो बजट सेगमेंट काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यही वजह है कि वाहन निर्माता कंपनियां बेस वेरिएंट की सबसे ज्यादा बिक्री करती हैं। आइए जानते हैं बेस वेरिएंट से जुड़े डिटेल्स के बारे में-
बेस वैरिएंट की पहचान
ऑटोमेकर कंपनियां एक मॉडल के साथ ही साथ उसके कई वेरिएंट भी मार्केट में बिक्री करती हैं। इन ऑफर किए जाने वाले वेरिएंट्स में कई अलग अलग कम या ज्यादा फीचर्स भी शामिल किए जाते हैं। जिन वैरिएंट्स में सबसे कम फीचर्स दिए जाते हैं इसलिए इनकी कीमत भी बाकी वैरिएंट्स के मुकाबले कम होती है। इन्हें बेस वेरिएंट कहते हैं।
बेस वैरिएंट है कंपनियों के लिए फायदे का सौदा
अपने लो बजट सेगमेंट में बेस मॉडल को पेश कर कंपनियां ग्राहकों के एक बड़े वर्ग का ध्यान अपने इस मॉडल की कहीं ज्यादा आकर्षित करने में सफल साबित होती हैं। जो ग्राहक गाड़ियों की ऊंची कीमतों के चलते अपना बजट नहीं बना पाते। यही वजह की वाहन निर्माता कंपनियां अपनी हर कार और एसयूवी के बेस वैरिएंट को बाजार में जरूर पेश करती हैं।
कीमत में कितना होता है अंतर
आपने अगर कभी ऑटो मार्केट में किसी खास मॉडल के वेरिएंट्स के बीच कीमतों का अंदाजा लगाया होगा तो देखा होगा कि आमतौर पर किसी भी कार के बेस वैरिएंट और टॉप वैरिएंट की कीमतों के बीच काफी ज्यादा अंतर होता है। एक ही कार के बेस और टॉप वैरिएंट की कीमत में चार से पांच लाख रुपये या उससे ज्यादा का भी फर्क देखने को मिलता है।
अगर हम कीमतों के बीच इस अंतर पर विस्तार से नजर डालें तो देखेंगे कि मारुति की ब्रेजा और हुंडई की ब्रेजा में कुल चार वैरिएंट शामिल हैं । जिनमें से बेस वैरिएंट एलएक्सआई है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है जबकि इसका टॉप वैरिएंट जेडएक्सआई प्लस है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 12.30 लाख रुपये है। वहीं हुंडई की वेन्यू में भी बेस वैरिएंट ई आता है । जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.53 लाख रुपये है जबकि इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.52 लाख रुपये है।
सुरक्षा मानकों में भी होता है अंतर
बेस वैरिएंट में दूसरी बड़ी खूबियों की नामौजूदगी के साथ ही इसमें में सेफ्टी फीचर में भी फर्क होता है। बेस वेरिएंट में रियर वाइपर, डिफॉगर, डीआरएल टायर प्रैशर कीमॉनिटरिंग सिस्टम, की लैस एंट्री जैसे फीचर्स को शामिल नहीं किया जाता। टॉप और मिड वैरिएंट में कंपनियां चार, छह एयरबैग के साथ गाड़ियां बिक्री करती हैं जबकि बेस वैरिएंट में सिर्फ दो एयरबैग ही उपलब्ध मिलते हैं।
टॉप मॉडल और बेस मॉडल के बीच बुनियादी फर्क
बेहद अत्याधुनिक तकनीक से लैस फीचर्स की कीमतें भी काफी ज्यादा होती हैं। यही वजह है कि बेस वैरिएंट में कई फीचर हटा दिए जाते हैं जिनसे कंपनी को कार की कीमत कम रखने में ज्यादा दिक्कत नहीं आती।
ऐसी कारों में एलईडी लाइट की जगह पहले की ही तरह हैलोजन लाइट दी जाती हैं। इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ओआरवीएम की जगह मैनुअल ऑप्शन दिया जाता है। इनके अलावा म्यूजिक सिस्टम, फ्रंट बंपर ग्रिल की फिनिशिंग, फॉग लैप्स, रियर पार्किंग कैमरा दिया ,जाता है। वहीं फॉग लैप्स,हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स अलॉय व्हील की जगह स्टील रिम दिए जाते हैं।