Citroën Basalt SUV-Coupe: लॉन्च होने जा रही सिट्रॉन बेसाल्ट SUV-कूपे, टीजर के जरिए लीक हुईं खूबियां
Citroën Basalt SUV-Coupe: अब इसे 9 अगस्त कर दिया गया है। हाल ही में कम्पनी द्वारा जारी टीजर में इस कार से जुड़ी कई खूबियों और डेट की पुष्टि की गई है।
Citroën Basalt SUV-Coupe: सिट्रॉन जल्द ही भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए बेसाल्ट SUV-कूपे को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस का कूपे स्टाइल विकल्प है, जिसके लुक और फीचर में कई बड़े अपडेट्स दिए गए हैं। जिसकी लॉन्च टाइम लाइन में अब बदलाव की जानकारी सामने आ रही है। अभी तक सिट्रॉन बेसाल्ट SUV को 7 अगस्त को लॉन्च किए जाने की तैयारियां थीं वहीं अब इस डेट में थोड़ा बदलाव के साथ अब इसे 9 अगस्त कर दिया गया है। हाल ही में कम्पनी द्वारा जारी टीजर में इस कार से जुड़ी कई खूबियों और डेट की पुष्टि की गई है।
सिट्रॉन बेसाल्ट फीचर्स
सिट्रॉन बेसाल्ट एसयूवी में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट और ADAS सुइट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।इसके साथ ही इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 15W वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कनेक्टेड कार वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टोरेज स्पेस के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, पैनोरमिक सनरूफ, हवादार सीट्स्, पावर्ड फ्रंट सीट्स, रियर बेंच सीट के लिए एडजस्टेबल थाई सपोर्ट जैसी एडवांस सुविधाएं मौजूद होंगी।
सिट्रॉन बेसाल्ट एसयूवी पावरट्रेन
बेसाल्ट में शामिल पावरट्रेन विकल्प की बात करें तोबेसाल्ट में नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 18 किमी प्रति लीटर, टर्बो-पेट्रोल मैनुअल 19.5 किमी प्रति लीटर और टर्बो-पेट्रोल ऑटोमैटिक 18.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं इस कार में एक 1.2-लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को जोड़ा गया है, जो 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार में शामिल दूसरा टर्बो-पेट्रोल इंजन 110hp की पावर जनरेट कर सकता है।ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प के साथ कनेक्ट किया गया है।
सिट्रॉन बेसाल्ट एसयूवी कीमत
भारतीय बाजार में सिट्रॉन बेसाल्ट एसयूवी को 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत पर पेश किया जा सकता है।भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला टाटा कर्व, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा जैसी लोकप्रिय कारों से होगा।