CNG Vehicles : 2024-2025 में CNG कारों की बिक्री में 30 फीसदी का हो सकता है इजाफा,जानिए डिटेल्स
CNG Vehicles : CNG से संचालित होने वाली गाड़ियों की डिमांड बढ़ने के साथ ही इनकी बिक्री लगभग 6 लाख के आंकड़े को छू सकती है
CNG Vehicles :देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने वाहनों की विश्वसनीय के दम पर लगातार अपना परचम लहराती जा रही है। इसी के साथ ग्राहकों के बीच अपने सीएनजी वाहनों की मांग में वृद्धि को देखते हुए अब ये कंपनी अपना पूरा ध्यान बजट सेगमेंट में आने वाले सीएनजी वाहनों के निर्माण की ओर केंद्रित कर रही है। मारुति सुजुकी को चालू वित्त वर्ष 2024-2025 में CNG कारों की बिक्री में 30 प्रतिशत वृद्धि होने का अनुमान लगा रही है। यही वजह है कि मारुति सुजुकी कंपनी मौजूदा समय में लगभग 3 लाख सीएनजी गाड़ियों को निर्यात करने के लक्ष्य की योजना पर तेजी से काम कर रही है।आने वाले साल के भीतर ही सीएनजी वाहनों की डिमांड में आने वाली तेजी को लेकर सीएनजी मारुति सुजुकी कंपनी के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि, मार्केट के रुख को देखते हुए इस दौरान CNG से संचालित होने वाली गाड़ियों की डिमांड बढ़ने के साथ ही इनकी बिक्री लगभग 6 लाख के आंकड़े को छू सकती है
मारुति सुजुकी अर्टिगा CNG की डिमांड का आंकड़ा हुआ उम्मीद से भी पार
मारुति सुजुकी अर्टिगा CNG कार भारतीय बाजार में ग्राहकों के बीच जमकर पसंद की जा रही है। यही वजह है कि इसकी उम्मीद से भी कहीं ज्यादा बुकिंग मिलना जारी है। जो कि कंपनी के लिए इस कार की सफलता के साथ ही टाइम पर आपूर्ति करने के लिए अतिरिक्त दबाव की भी वजह बन रहा है। मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक राहुल भारती के अनुसार, मारुति सुजुकी अर्टिगा CNG की डिमांड समय के साथ ही साथ तेजी पकड़ती जा रही है। अब तक इस कार के लिए उत्पादन क्षमता से कहीं ज्यादा बुकिंग मिल चुकीं हैं। जिससे आपूर्ति संबंधी समस्याएं पैदा हो रही हैं। जिससे निपटने के लिए मारुति कंपनी खरखौदा में अपना एक नया प्लांट तैयार कर रही है। इस प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता 2.5 लाख यूनिट्स के उत्पादन की होगी। यह अगले साल 2025 तक काम करना शुरू कर देगा। इसके अलावा अर्टिगा CNG कार के उत्पादन में वृद्धि करने के लिएहरियाणा के मानेसर प्लांट में भी प्रति वर्ष लगभग एक लाख से अधिक अर्टिगा CNG कारों का उत्पादन किया जा सकता है।मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक राहुल भारती ने कहा, "इस साल कंपनी ने घरेलू वाहनों में लगभग 4.5 लाख CNG कारों की बिक्री की है। इसी तेजी को देखते हुए वित्त वर्ष 2024-25 में भी कंपनी अपने 6 लाख CNG वाहन बेचने की तैयारी कर रही हैं।
स्विफ्ट का CNG मॉडल भी पेश करने की तैयारी
अपने किफायती सीएनजी वाहनों की डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इसी महीने लॉन्च हुई मारुति सुजुकी स्विफ्ट को भी CNG पॉवर ट्रेन के साथ पेश करने की योजना पर काम कर रही है।वर्तमान समय में कंपनी घरेलू बाजार में मारुति वैगनआर, ब्रेजा, डिजायर और अर्टिगा जैसे विभिन्न मॉडल्स के CNG वेरिएंट्स की सफलता पूर्वक बिक्री करती है।