Hector Blackstorm: शानदार लुक और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई हेक्टर

Hector Blackstorm Edition: MG Motor ने भारतीय बाजार के लिए हेक्टर का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस नई SUV के डिजाइन और फीचर्स कमाल के हैं।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-04-12 18:34 IST

Hector Blackstorm Edition: हेक्टर ने अपने लेटेस्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Hector Blackstorm Edition को मार्केट में उतारा है। इस गाड़ी को कंपनी ने कई तगड़े फीचर्स के साथ उतारा है। इस SUV में 18 इंच के अलॉय व्हील्स हैं और ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में काले रंग की थीम है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Hector Blackstorm Edition के फीचर्स और कीमत के बारे में:

Hector Blackstorm Edition के फीचर्स (Hector Blackstorm Edition Features):

Hector Blackstorm Edition के फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी की थीम ब्लैक कलर में है। इस गाड़ी में गन-मेटल फिनिश भी मिलेगा। इसके अलावा ये गाड़ी विंग मिरर, हेडलैंप और ब्रेक कैलीपर्स को लाल रंग से हाइलाइट है। इतना ही नहीं SUV में 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 

Hector Blackstorm Edition तीन सीट ऑप्शन में लॉन्च हुई है। ये गाड़ी 5-सीटर, 6-सीटर और 7-सीटर मॉडल के साथ आई है। बता दें कि, ग्राहक हेक्टर के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। हालांकि इसमें पेट्रोल+मैनुअल का विकल्प नहीं मिलेगा।

Hector Blackstorm Edition में 14 इंच की Stanley टचस्क्रीन के अलावा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ के साथ LED टेललैंप मिलेगा। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, वायरलेस फोन चार्जर, एपल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इस गाड़ी में और भी कई अन्य फीचर्स हैं। इस गाड़ी में और भी कई अन्य शानदार फीचर्स भी शामिल हैं। 


Hector Blackstorm Edition की कीमत (Hector Blackstorm Edition Price):

Hector Blackstorm Edition की कीमत की बात करें तो हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन, स्टैंडर्ड मॉडल से 25 हजार रुपये ज्यादा महंगा है। वहीं इसके पेट्रोल-सीवीटी वेरिएंट की कीमत करीब 21.25 लाख से शुरू हो जाती है। इसके अलावा डीजल-मैनुअल ट्रांसमिशन वाले 6-सीटर मॉडल की कीमत करीब 22.76 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं। 

Tags:    

Similar News