Himalayan 450: दमदार फीचर्स के साथ रॉयल एनफील्ड Himalayan 450 अपने लॉन्च को हैं तैयार, इस एडवेंचर बाइक में मिलेंगी ये खूबियां
Himalyan 450: इस बाइक के लुक की बात करें तो हिमालयन 450 देखने में अपने पुराने मॉडल हिमालयन 411 से मिलती जुलती हो सकती है। लेकिन इसके डिजाइन की बात करें तो उसमें काफी कुछ बिल्कुल नया और यूनिकी देखने को मिलेगा।
Himalayan 450: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में रॉयल एनफील्ड की अपनी अलग ही धाक है। धाकड़ इंजन साउंड के चलते रौबदार लोग इस बाइक पर चलना शान की बात समझते हैं। रॉयल फील्ड कम्पनी अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए समय के साथ अपनी बाइक्स को लेटेस्ट फीचर्स के साथ अपडेट करती रहती है। इसी कड़ी में रॉयल एनफील्ड इस साल यानी 2023 में लेटेस्ट फीचर्स से लैस मोटरसाइकल लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। इससे पहले भी इसी वर्ष 2023 में कंपनी ने अपनी सुपर मीटियॉर 650 बाइक को लॉन्च किया था।
Also Read
वहीं अब बहुत जल्द ही ये अपनी दो और बाईक को मार्केट में पेश करने वाली है। इन दो बाइक्स की बात करें तो जिनमें से एक का नाम है लो शॉटगन 650 (SG 650) के साथ ही अपनी पावरफुल एडवेंचर बाइक हिमालयन का अपडेटेड वेरिएंट पावरफुल वेरिएंट हिमालयन 450 लॉन्च करने वाली है। जो कि अपने पुराने मॉडल की तुलना में अब दुगनी शक्ति के साथ दमदार वापसी करने जा रही है।भारतीय बाजार में काफी लंबे समय से रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का इंतजार किया जा रहा है। इस बाइक की कुछ नई स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं। जिससे यह पता चलता है कि कि रॉयल इनफील्ड के इस सेगमेंट में लेटेस्ट फीचर्स के तौर पर एक बड़ा सिंगल पॉड सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल सकता है। साथ ही इसमें राइडर की तरफ झुका हुआ एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा। लॉन्च को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमालयन को सितंबर 2023 में लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं हिमालयन 450 रॉयल एनफील्ड से जुड़े डिटेल्स ....
हिमालयन 450 रॉयल एनफील्ड लुक और डिजाइन
हिमालयन 450 को रॉयल एनफील्ड का ये सेगमेंट बाकी दूसरी बाइक्स की तुलना में काफी कुछ अलग दिख सकता है। इस बाइक के लुक की बात करें तो हिमालयन 450 देखने में अपने पुराने मॉडल हिमालयन 411 से मिलती जुलती हो सकती है। लेकिन इसके डिजाइन की बात करें तो उसमें काफी कुछ बिल्कुल नया और यूनिकी देखने को मिलेगा। वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत काफी सारी खूबियां देखने को मिलेंगी। इसमें अलग शेप का फ्यूल टैंक, 21 इंच की फ्रंट और 17 इंच की रियर व्हील, ट्यूबलेस टायर, सिंगल सीट, फ्लैट हैंडलबार दिखेंगे।
पावरफुल एडवेंचर मोटरसाइकल इंजन पावर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग एडवेंचर बाइक को K1 (कोडनेम) नाम से एक नए प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। इस बाइक में 450cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 45bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ही ऑफ-रोडिंग के लिए खास तौर पर राइडिंग मोड भी दिया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड कम्पनी ने 2022 में हिमालयन पर बेस्ड स्क्रैम 411 लॉन्च किया था। जिसके बाद से ये उम्मीद की जा रही थी कि आने वाले समय में हिमालयन को ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ ही 450 सीसी सेगमेंट में पेश किया जा सकता है। नए Royal Enfield के फीचर की बात करें तो इसमें सिंगल सिलिंडर इंजन 4 स्ट्रोक के साथ शामिल किए गए हैं। इसमें 411cc, 2-वाल्व के साथ लॉन्ग स्ट्रोक दिया गया है। एयर कूल्ड कारबोरेटर के साथ Himalayan का डेसिग्नेड ऐसा किया गया है की वो समतल और आसान हो। टोक़ वक्र देने के लिए यह बाइक 4,500rpm पर 3.3kg की डिलीवरी देती है।
इस बाइक का किससे होगा मुकाबला
रॉयल एनफील्ड के एमडी सिद्धार्थ लाल ने पिछले साल ही हिमालयन 450 की टेस्टिंग की इमेज शेयर कर बता दिया था कि उनकी कंपनी बेहतर एडवेंचर बाइक पर काम जज कर रही है। इस अपकमिंग मोटरसाइकल का मुकाबला एडवेंचर सेगमेंट की धांसू बाइक केटीएम 390 ए़डवेंचर KTM 390 Adventure से होगा।
अपकमिंग रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की कीमत
सितंबर 2023 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही इस अपकमिंग रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की कीमत की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में 3 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।