Hindustan Motors: ऑल-ब्लू कलर स्कीम और सनरूफ जैसे कई लोकप्रिय फीचर्स के साथ एम्बेसडर कार ने मारी एंट्री, जल्द ही अपने आउटलेट्स पर होगी उपलब्ध
Hindustan Motors Ambassador: आपको नई खूबियों और एडवांस लुक के साथ जल्द ही ये कार सड़कों पर फर्राटा भरते हुए नजर आ सकती है। आइए जानते हैं न्यू एंबेज्डर कार से जुड़े डिटेल्स के बारे में....
Hindustan Motors Ambassador: देश की सड़कों पर लंबी पारी खेलने वाली और सबके दिलों में राज करने वाली एम्बेसडर कार से भला कौन नहीं परिचित है। भारतीय ऑटो मार्केट में 80 दशक तक अपना वर्चस्व कायम रखने वाली एंबेसडर कार के शौकीनों के लिए बेहद खुशी की खबर है। हाल ही में इस कार का एक सनरूफ फीचर और आधुनिक डिजाइन वाला मॉडल सामने आया है। बता दें, एम्बेसडर कार ब्रिटेन की मॉरिस ऑक्सफोर्ड पर आधारित थी और इसने 1957 से भारत में पहली बार सड़कों पर मौजूदगी दर्ज की थी। ये कार देश की आजादी के बाद भारत में निर्मित होने वाली पहली कारों में से एक थी।हिंदुस्तान मोटर्स ने 2021 में डिमांड घटने के चलते इस मॉडल को चलन से बाहर कर दिया था। लेकिन आज भी इस कार के दीवाने इसे अपने गैराज की शोभा बनाकर रखते हैं और यदा कदा ट्रैफिक में ये कार आज भी अपनी पहचान बरकरार रखते हुए नजर आ ही जाती है। 50 वर्षों से अधिक अपनी लंबी उम्र के दौरान इस गाड़ी के 900,000 से अधिक यूनिट्स का उत्पादन किया गया जा चुका है। कई हज़ार की संख्या में अभी भी भारतीय सड़कों पर दौड़ रहें हैं। भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली क्लासिक कार में इसका नाम शुमार है। लेकिन अब ये कार यू टर्न मार चुकी है। आपको नई खूबियों और एडवांस लुक के साथ जल्द ही ये कार सड़कों पर फर्राटा भरते हुए नजर आ सकती है। आइए जानते हैं न्यू एंबेज्डर कार से जुड़े डिटेल्स के बारे में....
ऑल-ब्लू एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम के साथ हुई लॉन्च
अपनी दमदार वापसी को तैयार इस अपकमिंग न्यू एंबेसडर 2023 मॉडल से जुड़ी राजस्थान के एक डीलर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके आधार पर इस गाड़ी से जुड़े डिटेल्स निकल कर सामने आए हैं। अपकमिंगयह रेट्रो एम्बेसडर कार अपने 2009 मॉडल में शामिल फीचर्स और इंजन के आधार पर बेस्ड है। इसे ऑल-ब्लू एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम के साथ आकर्षक लुक में पेश किया गया है। यह पेट्रोल इंजन से संचालित है।
कैसा होगा इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर
न्यू एंबेसडर 2023 कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसके डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील पहले के समान ही रखे गए हैं, वहीं इसके केबिन को हल्के नीले रंग का आकर्षक और आंखों को बेहद सुकून देने वाले कलर स्कीम से सजाया गया है। एम्बेसडर के एविगो वेरिएंट पर बेस्ड है। गाड़ी का एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक राउंड शेप में दिखाई देता है और इसे डैशबोर्ड के सेंटर में प्लेस किया गया है। कार में रेट्रो गोल आकार के हैलोजन हेडलाइट्स, एक नए डिजाइन की ब्लैक फ्रंट ग्रिल, बॉडी-कलर बंपर, अलॉय व्हील और साथ ही पीछे की तरफ एक LED लाइट बार मिलता है।
न्यू एम्बेसडर कार 2023 इंजन
न्यू एम्बेसडर कार 2023 में इसके इंजन पॉवर की बात करें तो इस एम्बेसडर कार पेट्रोल इंजन से संचालित है। इसमें पहले जैसा 1,817cc, 4-सिलेंडर ISZ MPFI इंजन को शेयर किया गया है। ये इंजन 5,000rpm पर 75ps का पावर और 3,000rpm पर 135Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
न्यू एम्बेसडर कार 2023 कीमत
न्यू एम्बेसडर कार 2023 की कीमत की बात करें तो राजस्थान के विक्रेता अभिजीत राठौड़ ने सनरूफ फीचर से लैस इस एम्बेसडर कार की कीमत 2.75 लाख रुपये रखी है। खबर ये भी है कि हिंद मोटर फाइनेंशियल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एचएमएफसीआई) और प्यूज़ो न्यू एंबेसडर के डिजाइन और इंजन पर सहयोग कर रहे हैं जिसे एक नए अवतार में लॉन्च किया जा सकता है वहीं HM के डायरेक्टर उत्तम बोस ने भी साफ किया है कि हिंदुस्तान मोटर्स इलेक्ट्रिक एम्बेसडर बनाने पर काम कर रही है।