Honda Activa electric Scooter: होंडा पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा इलेक्ट्रिक का इंतजार खत्म, अगले महीने होने जा रही लॉन्च

Honda Activa electric Scooter: हौंडा कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों के भीतर ही अपने न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। प्राप्त जानकारियों के आधार पर कंपनी 9 जनवरी, 2024 को होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।;

Written By :  Jyotsna Singh
Update:2023-12-13 16:10 IST

Honda Activa electric Scooter 2024  (photo: social media )

Honda Activa electric Scooter: भारतीय ऑटोमार्केट में होंडा एक्टिवा स्कूटर की डिमांड लिस्ट में टॉप पर की जाती है। पर्यावरण संरक्षण और भविष्य में पूरी तरह से चलन में इस्तेमाल होने वाले ईंधन विकल्प की संभावनाओं को देखते हुए होंडा अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए ज्यादा से ज्यादा अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तार कर रही है। हर उम्र वर्ग के लोग इस स्कूटर को सबसे ज्यादा लेना पसंद करते हैं। इस समय यदि आप भी होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च होने का इंतजार कर रहें हैं तो अब आपके लिए खुशी की खबर है। हौंडा कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों के भीतर ही अपने न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। प्राप्त जानकारियों के आधार पर कंपनी 9 जनवरी, 2024 को होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक से जुड़े डिटेल्स के बारे में.....

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक की बात करें तो इस बात की उम्मीद की जा रही है कि यह स्कूटर मोबाइल कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस होगा साथ ही

इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक LED हेडलाइट, आगे 12-इंच और पीछे 10-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स जैसी खूबियां भी शामिल मिल सकती हैं। हौंडा के इस स्कूटर में इंडिकेटर्स के लिए LED DRLs को शामिल किया जा सकता है।होंडा का आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर ICE मॉडल के समान न होकर थोड़ा अलग हो सकता है।


होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक रेंज

अपकमिंग एक्टिवा इलेक्ट्रिक की रेंज की बात करें तो इस स्कूटर के निर्माण में पिकअप और टॉप स्पीड से कहीं ज्यादा इस स्कूटर की रेंज को ज्यादा बेहतर बनाया गया है। जिसके उपरांत ये इलेक्ट्रिक स्कूटर करीब 280 किलोमीटर की रेंज देने में पूरी तरह से सक्षम होगा। होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर और स्वैपेबल बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि स्वैपेबल बैटरी तकनीक की मदद से एक ड्रेन बैटरी को पूरी तरह से चार्ज की गई बैटरी के साथ बदला जा सकता है।


होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में शामिल फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक जैसी सुविधा को शामिल किया जा सकता है। वहीं मल्टीपल राइटिंग मोड, क्रूज कंट्रोल, म्यूजिक प्लेयर स्पीकर, रिमोट अनलॉक, USB चार्जर, डिस्क ब्रेक के साथ कई एडवांस्ड तकनीक से लैस होने की भी उम्मीद है। वहीं इस स्कूटर में सस्पेंशन की बात करें तो

सस्पेंशन को पहले से ज्यादा कंफर्टेबल बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक ड्यूल स्प्रिंग सिस्टम को शामिल किया जा रहा।कंपनी एक्टिवा इलेक्ट्रिक में स्वैपेबल बैटरी का इस्तेमाल करेगी।


एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर इस कीमत पर होगी लॉन्च

होंडा की पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा इलेक्ट्रिक की कीमत की बात करें तो इस स्कूटर की कीमत करीब 1 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग भी शुरू कर चुकी है। भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा, जिसकी जबरदस्त डिमांड है।

एक्टिवा इलेक्ट्रिक हीरो विदा V1 को भी टक्कर देगा, जिसकी कीमत 1.28 लाख रुपये से शुरू है।

Tags:    

Similar News