Kia Sonet Facelift 2024: किआ सॉनेट फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, पहले से कहीं ज्यादा हुई सुरक्षित, कीमत में भी हुआ इजाफा...

Kia Sonet Facelift 2024: किआ ने भी अपनी सबसे ज्यादा बिक्री की जाने वाली किआ सोनेट फेसलिफ्ट मॉडल को सेफ्टी फीचर्स से लैस कर भारतीय बाजार में पेश कर दिया है।;

Written By :  Jyotsna Singh
Update:2023-12-16 07:30 IST

Kia Sonet Facelift 2024  (photo: social media )

Kia Sonet Facelift 2024: किआ मोटर्स की गाड़ियां भारतीय ऑटो मार्केट में अपनी तगड़ी पहचान कायम रखते हैं। इस कम्पनी की बेहद डिमांड में रही किआ सॉनेट को अब कई शानदार सेफ्टी फीचर्स से लैस कर इसे पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित कार के तौर पर निर्मित किया गया है। जैसा कि देखा जा रहा है कि देश में सड़क हादसों की संख्या में तमाम कवायदों के बावजूद भी कमी लाने में सफलता प्राप्त नहीं हो सकी है ऐसे में वाहन निर्माता कंपनीयां अपने वाहनों को मैक्सिमम सेफ्टी फीचर्स से लैस करने का काम कर रहीं हैं। इसी क्रम में किआ ने भी अपनी सबसे ज्यादा बिक्री की जाने वाली किआ सोनेट फेसलिफ्ट मॉडल को सेफ्टी फीचर्स से लैस कर भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। जल्द ही बिक्री के लिए भी अपने डीलर सेंटर पर उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं किआ सोनेट फेसलिफ्ट मॉडल के अपडेटेड फीचर्स से जुड़े डिटेल्स के बारे में....

8 रंगों के विकल्प में 2024 में होगी लॉन्च

किआ सोनेट फेसलिफ्ट मॉडल अपने सेफ्टी फीचर्स को अपडेटेड करने के साथ ही कुल 8 आकर्षक कलर स्कीम विकल्प के तौर पर 2024 में लॉन्च करेगी।

किआ सॉनेट अपने लांच के बाद पूरे तीन साल में ढाई लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड बना चुकी है। इस कार को अब तक ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 3-स्टार रेटिंग मिली है। वहीं अब इसके सेफ्टी फीचर्स को अपडेट करने के बाद सेफ्टी रेटिंग में इजाफा होने की उम्मीद है।

कंपनी ने फेसलिफ्ट मॉडल में ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक (ADAS)सुरक्षा फीचर्स में वृद्धि के साथ गाड़ी के लुक को अपडेट किया है। गाड़ी के पावरट्रेन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।इस कार की पहली एक लाख यूनिट्स की बिक्री 11 महीनों में हुई थी।


किआ सॉनेट फेसलिफ्ट लुक

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट मॉडल के लुक की बात करें तो कंपनी ने किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के लुक को मौजूदा मॉडल की तुलना में अब कई बार बदलाव के साथ अपडेट किया है। जिसके उपरांत अब इस फेसलिफ्ट कार के बैक लुक को और भी बेहतर बनाने के लिएLED लाइट बार से जुड़ी नई रैपअराउंड टेललैंप, ड्यूल-टोन ब्लैक और सिल्वर फिनिश के साथ मोटा रियर बंपर को शामिल किया है। गाड़ी को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इसमें अलॉय व्हील्स भी अब उपलब्ध मिलेंगे। साथ ही इस अपडेटेड मॉडल के फ्रंट फेसिंग को और अधिक आकर्षक लुक देने के लिए इसमें नई डिज़ाइन का फ्रंट बंपर, नए हेडलैंप, नए लैंप सिग्नेचर और नई फॉगलैंप हाउसिंग दी गई है। लेटेस्ट कार में क्रोम बिट्स और बॉडी क्लैडिंग, प्लास्टिक व्हील कैप और अलॉय व्हील का डिजाइन को भी पहले से कहीं अधिक आकर्षक लुक के साथ शामिल किया गया है।

Full View

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट पावरट्रेन

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट मॉडल में शामिल पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, डीजल इंजन का विकल्प मौजूद मिलता है। पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल, जबकि टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन को 6-स्पीड iMT गियरबाॅक्स से कनेक्ट किया गया है। वहीं टर्बो-पेट्रोल, डीजल इंजन में क्रमशः 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है। इस मॉडल में उपलब्ध इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। इसको मौजूदा मॉडल सॉनेट फेसलिफ्ट SUV से हुबाहुं साझा किया है। मौजूदा मॉडल की ही तरह न्यू फेसलिफ्ट मॉडल में भी 3 इंजनों का विकल्प उपलब्ध मिलेगा।

इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, डीजल इंजन का विकल्प है। पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल, जबकि टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन को 6-स्पीड iMT गियरबाॅक्स से जोड़ा गया है।

टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन में क्रमशः 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प है।


किआ सॉनेट फेसलिफ्ट फीचर्स

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में शामिल फीचर्स की बात करें तो सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें ABS, EBD, हिल असिस्ट और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 5-सीटर केबिन के साथ नया स्विचगियर, नया डैशबोर्ड लेआउट, सेल्टोस जैसी कई स्क्रीन, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपहोल्स्ट्री के लिए नए शेड्स भी मिलते हैं। अब इसमें बटन की 2 पंक्तियों के बजाय एक पंक्ति और टॉगल का एक सेट दिया गया है। साथ ही दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए सेंटर आर्मरेस्ट भी होगा।इसमें क्लाइमेट कंट्रोल जैसी खूबी भी शामिल है।

नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट कीमत

नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट की कीमत को लेकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब ₹8 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। हालांकि इससे जुड़ी जानकारी कम्पनी द्वारा इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी।किआ इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी किआ सॉनेट को पहली बार 2019 में शोकेस किया था। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग 2020 में हुई थी। देश में यह किआ मोटर्स की दूसरी गाड़ी थी।

Tags:    

Similar News