Kia Motors: तीन साल बाद नए रूप रंग में नजर आएगी किआ सोनेट, कई बड़े अपडेट्स के साथ दिसंबर में लॉन्च हो सकता है किआ फेसलिफ्ट मॉडल

Kia Motors: दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स अगले महीने यानी 2023 के आखिरी महीने में अपनी सोनेट फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है। ताकि नए साल में अपनी धमाकेदार शुरुआत कर सके। कम्पनी ने किआ सोनेट को तीन साल पहले अगस्त, 2020 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।;

Report :  Jyotsna Singh
Update:2023-11-28 16:34 IST

किआ सोनेट फेसलिफ्ट मॉडल फीचर्स : Photo- Social Media

Kia Motors: किआ मोटर्स ग्लोबल मार्केट मे बहुत ही कम समय में अपनी तगड़ी पहचान कायम करने वाली कंपनियों में शुमार है। इस कम्पनी का एसयूवी सेगमेंट ग्राहकों को पूरी तरह से आकर्षित करने में सक्षम साबित हुआ है। इसी क्रम में दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स अगले महीने यानी 2023 के आखिरी महीने में अपनी सोनेट फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है। ताकि नए साल में अपनी धमाकेदार शुरुआत कर सके। कम्पनी ने किआ सोनेट को तीन साल पहले अगस्त, 2020 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अपनी खूबियों के चलते इस एसयूवी की खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी। वहीं अब वापस कम्पनी अपने किआ सोनेट मॉडल को आधुनिक तकनीक से लैस कर और इसकी डिजाइन में बदलाव कर नए रूप रंग के साथ लॉन्च करने जा रही है। इस समय अगर आप भी अपने लिए लेटेस्ट फीचर्स से लैस लो बजट एसयूवी लेने का प्लान बना रहें हैं तो किआ सोनेट फेसलिफ्ट मॉडल आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। आइए जानते हैं किआ सोनेट फेसलिफ्ट मॉडल से जुड़े डिटेल्स के बारे में...

किआ सोनेट फेसलिफ्ट मॉडल फीचर्स

किआ सोनेट फेसलिफ्ट मॉडल में शामिल फीचर्स की बात करें तो इस कार में बिलकुल नई डिजाइन का स्विचगियर, नया डैशबोर्ड लेआउट, सेल्टोस के समान स्क्रीन, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपहोल्स्ट्री के लिए नए शेड्स उपलब्ध होंगें। साथ ही एक नया फ्रंट बंपर, नया हेडलैंप, नए लैंप सिग्नेचर और नई फॉगलैंप हाउसिंग जैसे अपडेट्स को शामिल किया गया है। किआ सोनेट फेसलिफ्ट मॉडल में क्रोम बिट्स और बॉडी क्लैडिंग, प्लास्टिक व्हील कैप और अलॉय व्हील डिजाइन को भी अपग्रेड किया गया है। इस एसयूवी में बड़े बदलाव के तौर पर पीछे की ओर LED लाइट बार से जुड़ी नई रैपअराउंड टेललैंप, ड्यूल-टोन ब्लैक और सिल्वर फिनिश के साथ मोटा रियर बंपर देखने को मिलेगा। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग के साथ ADAS की सुविधा भी मिलेगी।

Photo- Social Media

किआ सोनेट फेसलिफ्ट मॉडल पावर ट्रेन

किआ सोनेट फेसलिफ्ट मॉडल में पावर ट्रेन की खूबियों की बात करें तो इसमें टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन को क्रमशः 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प अपडेट्स के तौर पर शामिल किया है। साथ ही मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, डीजल इंजन का विकल्प उपलब्ध होगा। पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन में 6-स्पीड iMT गियरबाॅक्स शामिल मिलेगा।

Full View

किआ सोनेट फेसलिफ्ट मॉडल कीमत

किआ सोनेट फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत की बात करें तो अभी तक कम्पनी ने अपनी आगामी कार की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। लेकिन इस बात की उम्मीद की जा रही है कि अपडेटेड वर्जन के चलते मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 7.79 लाख रुपये की तुलना में इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है।आगामी किआ सोनेट में हाल ही में लॉन्च हुई नई किआ सेल्टोस के समान ही इसके एक्सटीरियर में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। लांच होने के बाद किआ सोनेट फेसलिफ्ट मॉडल हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV300, मारुति सुजुकी ब्रेजा, फ्रोंक्स, निसान मैग्नाइट और रेनो किगर आदि अपने सभी प्रतिद्वंदियों को तगड़ी टक्कर देगी।

Tags:    

Similar News