Mahindra Cars Price 2024: महंगी हुई महिंद्रा की ये गाड़ियां, कंपनी की थार जैसी लोकप्रिय SUV हुई महंगी
Mahindra Cars Price 2024: महिंद्रा कम्पनी के मूल्य वृद्धि के ऐलान के बाद इस कार निर्माता ने अपने स्कॉर्पियो क्लासिक के बेस-स्पेक S वेरिएंट 34,000 रुपये और S11 वेरिएंट 29,000 रुपये तक की वृद्धि की है।
Mahindra Cars Price 2024: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय ऑटो मार्केट में मौजूद अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि किए जाने की पुष्टि की है।इस समय महिंद्रा थार खरीदने का प्लान बना रहे ग्राहकों के लिए मूल्य वृद्धि थोड़ा उनके बजट पर बोझ बढ़ाने वाली साबित हो सकती है।
थार की कीमत अब इस मूल्य वृद्धि के फैसले के बाद ₹ 11.25 लाख रुपये से बढकर सीधा 17.20 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है। वहीं महिंद्रा थार के LX वेरिएंट की कीमतों में 33,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है। इस थार SUV के रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में 27,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। साथ ही कंपनी की दूसरी लोकप्रिय SUVs करीब 57,000 रुपये तक की मूल्य वृद्धि के साथ पहले की तुलना में कहीं ज्यादा महंगी हो गई है। आइए जानते हैं विस्तार से-
महिंद्रा XUV700 कीमत में इतना हुआ इजाफा
महिंद्रा मोटर्स द्वारा अपने कुछ चुनिंदा वाहनों की कीमत में वृद्धि में शामिल महिंद्रा XUV700 की वर्तमान कीमतों की बात करें तो इसके टॉप-स्पेक AX7L पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत में सबसे कुल ₹ 57,000 रुपये की वृद्धि हुई है। कंपनी ने हाल ही में इसके 2024 मॉडल को भी भारतीय ऑटो मार्केट में लॉन्च कर दिया है। वहीं इस मॉडल के कम बिक्री वाले MX E, AX3 E और AX5 E वेरिएंट को बंद कर दिया है। गाड़ी की नई कीमत की बात करें तो अब ये एसयूवी नई कीमतों के साथ मार्केट में ₹13.99 लाख से 26.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। XUV700 के वो वेरिएंट जिनको उसने बंद करने का फैसला लिया है। इन वेटिएंट MX, AX3 और AX5 ट्रिम्स पर अब कम्पनी स्टॉक क्लियर करने के लिए 21,000 रुपये तक की छूट भी पेश कर रही है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो -N की कीमत में इतना हुआ इजाफा
महिंद्रा कम्पनी के मूल्य वृद्धि के ऐलान के बाद इस कार निर्माता ने अपने स्कॉर्पियो क्लासिक के बेस-स्पेक S वेरिएंट 34,000 रुपये और S11 वेरिएंट 29,000 रुपये तक की वृद्धि की है। गाड़ी की मौजूदा कीमत अब ₹13.59 लाख रुपये से ₹17.35 लाख रुपये है। क्लासिक एसयूवी मॉडल महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के टॉप-स्पेक Z8L 6-सीटर मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत की भी कीमतों को पहले की अपेक्षा बढ़ा दिया है। जिसके उपरांत इस एसयूवी की कीमतों में अधिकतम 39,000 रुपये तक की वृद्धि की गई है। वहीं महिंद्रा SUV के Z8L 4WD डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों में कोई रद्दोबदल नहीं किया गया है। इस गाड़ी की कीमत पूर्व की भाती 13.60-24.54 लाख रुपये के बीच ही है।