Mahindra Discount Offers: महिंद्रा के इन वाहनों को छूट के साथ लेने का शानदार मौका, जानिए डिटेल
Mahindra Discount Offers: इस डिस्काउंट ऑफर के तहत महिंद्रा थार के लगभग सभी वेरिएंट पर 1.5 लाख रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। जबकि इस मॉडल के एंट्री-लेवल AX OPT 2WD वेरिएंट को 1.36 लाख रुपये की कटौती के साथ बिक्री किया जा रहा है।;
Mahindra Discount Offers: त्योहारी मौसम की सुगबुगाहट के साथ ही वाहन निर्माता कंपनियों ने डिस्काउंट ऑफर्स की झड़ी लगानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में महिंद्रा मोटर्स ने हाल ही में लॉन्च की थार रॉक्स के 3-डोर मॉडल पर शानदार डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही है। भारतीय बाजार में इस 3-डोर मॉडल की को 11.35 लाख से 17.60 लाख रुपये कीमत पर उतारा गया है। थार रॉक्स को 12.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट ऑफर के तहत महिंद्रा थार के लगभग सभी वेरिएंट पर 1.5 लाख रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। जबकि इस मॉडल के एंट्री-लेवल AX OPT 2WD वेरिएंट को 1.36 लाख रुपये की कटौती के साथ बिक्री किया जा रहा है।
महिंद्रा बोलेरो पर हो रही इतनी बचत
महिंद्रा के बोलेरो नियो मॉडल पर मिल रही छूट की बात करें तो इसके N10 और N10 OPT वेरिएंट पर 85,000 रुपये की छूट का लाभ मिल रहा है। इसकी कीमत 9.95-12.15 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच है।वहीं इसके N8 और N4 वेरिएंट पर कंपनी क्रमशः 65,000 रुपये और 26,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।जबकि महिंद्रा बोलेरो के टॉप-स्पेक B6 OPT मॉडल पर कंपनी 90,000 रुपये तक का डिस्काउंट वहीं इस मिड-स्पेक B6 और एंट्री-लेवल B4 पर क्रमश: 17,000 रुपये और 1,000 रुपये का डिस्काउंट का लाभ मिल रहा है। इसकी कीमत 9.79 लाख से लेकर 10.91 लाख रुपये तक जाती है।
महिंद्रा XUV400 EV कार पर हो रही इतनी बचत
सितंबर महीने में महिंद्रा XUV400 की खरीद पर इस महीने कंपनी 3 लाख रुपये की बचत का लाभ दे रही है। इस गाड़ी की कीमत 16.74-17.49 लाख रुपये के बीच है। यह ऑफर XUV400 के केवल टॉप-स्पेक EL प्रो मॉडल पर मिल रहा है।
स्कॉर्पियो क्लासिक पर हो रही इतनी बचत
सितंबर महीने में स्कॉर्पियो क्लासिक की खरीद पर 20,000 रुपये तक का कंपनी डिस्काउंट ऑफर कर रही है।इस गाड़ी की कीमत 13.62-17.42 लाख रुपये के बीच है। यह ऑफर इस मॉडल के S और S11 वेरिएंट पर मिल रहा है।