Mahindra XUV300 Price: 68,501 रुपये की वृद्धि के साथ होगी महिंद्रा XUV300 की बिक्री, बढ़ाई गई कीमत
Mahindra XUV300 Price Increase: महिंद्रा XUV300 एसयूवी की खूबियों की बात करें तो इस महिंद्रा XUV300 SUV के किनारे पर रूफ रेल्स, ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।;
Mahindra XUV300 Price Increse: फेस्टीविटी करीब आते ही ऑटो मार्केट की चहक पहल में रात दिन रौनकों से बाजार गर्म नज़र आ रहा है। ऐसे में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई ऑटो मेकर कंपनियां लुभावने ऑफर के साथ अपने वाहनों पर बंपर छूट ऑफर कर रहीं हैं । वही ठीक इसके विपरित कुछ ऑटो मेकर कंपनियां अपने लोकप्रिय वाहनों की इमेज को कैश करने के लिए उन वाहनों की कीमतों को त्योहारी के इस मौके पर बढ़ी हुई कीमतें के साथ बिक्री करने का ऐलान कर रहीं हैं। इसी क्रम में दिग्गज ऑटोमेकर कम्पनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने वेरिएंट्स W2 पेट्रोल MT और W6 पेट्रोल MT को छोड़ कर अपनी XUV300 की कीमत में इजाफा कर दिया है। सबसे ज्यादा कीमत महिंद्रा XUV300 W8 (O) डीजल AMT ड्यूल-टोन वेरिएंट पर बढ़ाई गई है, जिसकी कीमत बढ़ने के बाद 68,501 रुपये हो गई है।वहीं महिंद्रा का सब फोर-मीटर SUV का W4 पेट्रोल MT वेरिएंट अब 25,002 रुपये अधिक कीमत बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं महिंद्रा के दूसरे वेरिएंट की बात की जाए तो कम्पनी ने इन सभी वेरिएंट्स पर लगभग 1,502 रुपये की वृद्धि की है।
महिंद्रा XUV300 फीचर्स
महिंद्रा XUV300 एसयूवी की खूबियों की बात करें तो इस महिंद्रा XUV300 SUV के किनारे पर रूफ रेल्स, ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इसके केबिन में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल के साथ एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
फीचर्स डिजाइन की बात करें तो महिंद्रा XUV300 में मस्कुलर बोनट, क्रोम-स्टडेड ग्रिल, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स, एक रेक विंडस्क्रीन और फ्रंट में एक चौड़ा एयर डैम इस एसयूवी को बेहद आकर्षक बनाता है।
महिंद्रा एक्सयूवी 300 में सेफ्टी रेटिंग
महिंद्रा एक्सयूवी 300 में सेफ्टी रेटिंग जी बात करें तो सुरक्षा के मामले में नेक्सॉन एसयूवी को भी मात दे दी है। ग्लोबल एनसीएपी (GNCAP) क्रैश टेस्ट में टाटा नेक्सॉन को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार रेटिंग मिली है और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 3 स्टार रेटिंग हासिल हुई है।
महिंद्रा XUV300 कीमत
अगस्त में महिंद्रा XUV300 के 2 नए एंट्री लेवल वेरिएंट W2 और W4 टर्बोस्पोर्ट्स MT भी जोड़े गए थे। इसके बेस वेरिएंट की कीमत में बदलाव नहीं होने के कारण इसे अभी भी 7.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि टॉप-एंड W8 (O) डीजल AMT ड्यूल-टोन वेरिएंट की कीमत 14.75 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।
महिंद्रा XUV300 में 1.2-लीटर, नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो पेट्राेल, 1.5-लीटर टर्बो डीजल, 1.2-लीटर mस्टैलियन TGDi पेट्रोल सहित कई इंजन विकल्प के साथ बिक्री की जाती है।