XUV300 Price Discount: सस्ते में महिंद्रा XUV 300 खरीदने का शानदार मौका, कम्पनी ने स्टॉक क्लियरेंस के तहत पेश किया ये जबरदस्त ऑफर
Mahindra XUV300 Price Discount: महिंद्रा XUV300 SUV पर पेश किए जा रहे ऑफर प्लान की बात करें तो स्टॉक खत्म करने के लिए कंपनी इस महीने महिंद्रा XUV300 SUV पर 1.82 लाख रुपये तक की छूट दे रही है।;
Mahindra XUV300: महिंद्रा एंड महिंद्रा मोटर्स ने अपनी XUV300 फेसलिफ्ट कार के चुनिंदा वेरिएंट्स को शानदार छूट के साथ बिक्री के लिए पेश किया है। इस समय अगर आप भी अपने लिए एक कार लेने का प्रोग्राम बना रहें हैं तो ये मौका आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इसी के साथ मिली जानकारियों के आधार पर कम्पनी अपने अपकमिंग मॉडल नई महिंद्रा XUV300 के लांच से पहले इसके पुराने मॉडल का स्टॉक खत्म करना चाहती है। यही वजह है कि कंपनी मार्केट में बेहद कम बिक्री किए जाने अपने यूनिट्स का निर्माण बंद कर रही है।
महिंद्रा XUV300 SUV ऑफर
महिंद्रा XUV300 SUV पर पेश किए जा रहे ऑफर प्लान की बात करें तो स्टॉक खत्म करने के लिए कंपनी इस महीने महिंद्रा XUV300 SUV पर 1.82 लाख रुपये तक की छूट दे रही है।
इस SUV की मूल कीमत 7.99 लाख रुपये है। कार निर्माता महिंद्रा का इस बारे में कहना है कि, मौजूदा XUV300 की बिक्री में कमी आती जा रही है। ऐसे में इस एसयूवी के केवल जिन वेरिएंट की डिमांड रहेगी, उनको छोड़कर बाकी सारे लाइनअप से हटा दिए जाएंगे।
फेसलिफ्टेड XUV300 डिजाइन
आगामी महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट एसयूवी की डिज़ाइन की बात करें तो इसके केबिन में दो 10.25-इंच स्क्रीन को शामिल किया जाएगा, एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए है। मौजूदा समय में इसके कुल 16 पेट्रोल और 9 डीजल वेरिएंट मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। वहीं नई एसयूवी के पावरट्रेन विकल्पों में कोई बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं है।बिल्कुल नए फ्रंट और रियर फेसिया के साथ आएगी, जिसका डिजाइन XUV700 लाइनअप और आगामी बॉर्न-EV रेंज जैसे नए मॉडल जैसा हो सकता है। नई अपहोल्स्ट्री और अधिक सुविधाओं के साथ इंटीरियर में भी कई बड़े अपडेट्स देखने को मिलेंगे।
फेसलिफ्टेड XUV300 कीमत
फेसलिफ्टेड XUV300 की कीमत की बात करें तो इस एसयूवी की अनुमानित कीमत ₹8 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से भी कहीं अधिक होने की संभावना है। इसी के साथ वर्तमान समय में XUV300 और XUV400 EV की ₹9,000 डाउनपेमेंट से ओपन बुकिंग शुरू हो चुकी है। अपडेटेड SUV के आने से पहले इसका स्टॉक खत्म होने की संभावना है।