Maruti Suzuki Discounts: 58 हजार तक की बचत के साथ मारुति सुजुकी की एरिना कार को लेने का शानदार मौका, जानिए डिटेल
Maruti Suzuki discounts: मारुति सुजुकी ने अपने एरिना मॉडल्स पर शानदार डिस्काउंट स्कीम को पेश किया है आइए इस बारे में जानते हैं विस्तार से;
Maruti Discounts: मई महीने में कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अपने एरिना मॉडल्स पर शानदार डिस्काउंट स्कीम को पेश किया है। आप इस महीने अपने लिए एक चार पहिया वाहन खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा पेश की जा रही इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इस डिस्काउंट ऑफर के तहत दी जाने वाली नकद छूट का लाभ मारुति के हर मॉडल के मुताबिक अगल-अलग राशि के अनुरूप होगा। वहीं इस स्कीम में मिलने वाली एक्सचेंज छूट 15,000 रुपये और कॉर्पोरेट छूट 3,100 रुपये सभी मॉडलों पर एक समान ही है। मारुति सुज़ुकी के एरीना मॉडल पर कैश डिस्काउंट के साथ ही आपकी पुरानी कार पर एक्सचेंज बोनस लाभ और नई गाड़ी की खरीद पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ मिल रहा है। आइए इस बारे में जानते हैं विस्तार से
मारुति स्विफ्ट की खरीद पर होगी इतनी बचत
मई महीने में मारुति सुजुकी की सबसे लोकप्रिय कार मारुति स्विफ्ट और मारुति ईको पर कंपनी इस महीने एक समान 20,000 रुपये की नकद छूट का लाभ दे रही है। वहीं इन पर कुल 38,100 रुपये तक का बचत का मौका भी दिया जा रहा है। स्विफ्ट और ईको की कीमत 6.24 लाख रुपये और 5.32 लाख रुपये है।
मारुति ऑल्टो K10 और मारुति डिजायर पर मिल रही इतनी छूट
मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा पेश किए जा रहे डिस्काउंट ऑफर स्कीम के में 45,000 रुपये नकद बचत का लाभ मिल रहा है। वहीं कॉरपोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर मिलाकर कुल 63,100 रुपये की बचत कर सकते हैं। मारुति ऑल्टो K10 गाड़ी की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 5.96 लाख रुपये तक जाती है।ऑल्टो K10 कार की खरीद के अलावा मई में आप मारुति डिजायर पर भी 33,100 रुपये तक की बचत कर सकते हैं, जिसमें 15,000 रुपये की नकद छूट शामिल है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.56 लाख रुपये
मारुति वैगनआर और सेलेरियो पर मिल रही इतनी छूट
डिस्काउंट ऑफर के तहत मारुति वैगनआर और सेलेरियो कार पर भी मई में नकद छूट 40,000 रुपये का एक समान मिल रहा है।वहीं कॉरपोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर मिलाकर 58,100 रुपये की बचत का मौका मिल रहा है। मारुति वैगनआर और सेलेरियो मॉडल्स की कीमत क्रमश: 5.54 लाख रुपये और 5.36 लाख रुपये से शुरू होती है।
मारुति सुजुकी S-प्रेसो पर मिल रही इतनी छूट
मारुति सुजुकी S-प्रेसो पर इस महीने कंपनी 40,000 रुपये की नकद छूट दे रही है। कॉरपोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर मिलाकर 58,100 रुपये की बचत के साथ इस कार को बिक्री किया जा रहा है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये है।