Maruti Swift 2024 vs Tata Altroz: दोनों में से कौन सी गाड़ी है बेस्ट ?

Maruti Suzuki Swift 2024 vs Tata Altroz: इन दोनों ही गाड़ियों के फीचर्स काफी जबरदस्त हैं। दोनों अपने फीचर्स के कारण काफी पॉपुलर हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-05-30 09:23 GMT

Maruti Suzuki Swift 2024 vs Tata Altroz

Maruti Suzuki Swift 2024 vs Tata Altroz: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास मारुति कंपनी की कई गाड़ियां मौजूद हैं। Maruti Suzuki Swift 2024 और Maruti Altroz इनमें से एक हैं। इन दोनों ही गाड़ियों के फीचर्स काफी अच्छे हैं। तो आइए जानते हैं कि Maruti Suzuki Swift 2024 vs Tata Altroz दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर: 

Maruti Altroz के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 Features, Review And Price):

Maruti Altroz के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की nat करें तो इस गाड़ी के फीचर्स जबरदस्त हैं। टाटा अल्ट्रोज़ में ग्राहकों को कई फीचर्स मिलेंगे। इस गाड़ी में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और 16 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, जो अल्ट्रोज़ को एक स्पोर्टी लुक देने में मदद करते हैं। अल्ट्रोज़ की साइज काफी बड़ी है। बता दें कि, अल्ट्रोज़ को एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किया गया है। इस गाड़ी में कनेक्टेड कार तकनीक, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल, वॉयस एक्टिवेशन के अलावा इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलेगा। इतना ही नहीं सुरक्षा के लिहाज से, अल्ट्रोज़ को जीएनसीएपी द्वारा पांच स्टार रेटिंग मिली है। खास बात ये है कि, अल्ट्रोज़ नैचुरली एस्पिरेटेड फॉर्म में या फोर्स्ड इंडक्शन के साथ 1.2-लीटर इंजन के साथ ये गाड़ी मार्केट में उपलब्ध है। अल्ट्रोज की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत 6.65 लाख रुपए से 10.80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। 


मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Maruti Suzuki Swift 2024) 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू की बात करें तो इस गाड़ी के फीचर्स कमाल के हैं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 में कमाल के फीचर्स शामिल हैं। मारुति के इस गाड़ी में नई ग्रिल, LED DRLs के अलावा नए हेडलैंप और डुअल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। ये गाड़ी ORVMs (साइड मिरर) और रूफ ब्लैक शेड फीचर्स के साथ आता है। बता दें कि, इस नई स्विफ्ट में ग्रिल की जगह फ्रंट बोनट फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी के पिछले हिस्से में स्किड प्लेट के साथ टेलगेट और बंपर को Anger लुक है। 

Maruti Suzuki Swift 2024 कार की इंटीरियर की बात करें तो ये बेहद ही खूबसूरत है। इस गाड़ी में 5 लोगों के लिए सीटें हैं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 में ग्राहकों के लिए 9-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कार प्ले के अलावा इस फोन में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। Maruti Suzuki Swift 2024 की कीमत की बात करें तो, इस गाड़ी की कीमत 6 लाख 49 हजार रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 9 लाख 64 हजार 500 रुपए (एक्स-शोरूम) तक होती है। वहीं कंपनी द्वारा इस गाड़ी पर ऑफर्स और डिस्काउंट भी दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News