Maruti Suzuki की मोस्ट पॉपुलर कारों को लेने का सुनहरा मौका,चुनिंदा सेगमेंट्स पर मैक्सिमम 60 से 70 हजार की हो रही बचत,,,
Maruti Suzuki Cars Discount : Maruti Suzuki के चुनिंदा सेगमेंट की मोस्ट पॉपुलर कारों को लेने का अब सुनहरा मौका है। इन कारों पर अक्सर छूटें दी जाती हैं और अब ये छूटें और भी आकर्षक हो रही हैं। बताया जा रहा है कि ये कारें मैक्सिमम 60 से 70 हजार रुपये तक की छूट पर उपलब्ध होंगी। इस सेल में वह भी उपलब्ध होगी जो ग्राहक ऑनलाइन खरीदारी करते हैं।;
Maruti suzuki: मारुति सुजुकी कम्पनी द्वारा अपने कुछ चुनिंदा सेगमेंट्स पर डिस्काउंट ऑफर करने के बाद इन गाड़ियों की बुकिंग रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। हर कोई इस बेहतरीन ऑफर का लाभ उठाने के लिए बिना समय गवाएं ऑनलाइन बुकिंग करवा रहा है। ऐसे में यदि आप भी अपने लिए एक किफायती फोर व्हीलर लेने का मूड बना रहें हैं तो मारूति कंपनी द्वारा पेश किया गया महाबचत ऑफर को कैश करवाकर आप काफी मुनाफे का सौदा कर सकते हैं।
भारत देश की दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी मारुति ने एरिना डीलरशिप पर बेचे जाने वाले मॉडल के लिए एक शानदार ऑफर जारी किया है। ऐसे में इस महीने मारुति एरिना से कार खरीदने पर आपको ₹60 हजार से ₹70 तक की छूट कंपनी दे रही है। डबल मुनाफे के रूप में कंपनी ग्राहकों को ऑफर के साथ पुरानी गाड़ियों पर एक्सचेंज बोनस का भी लाभ दे रही है। यह एक्सचेंज ऑफर 7 साल से पुरानी कारों और पुराने वाहनों के लिए अलग-अलग होगा। आपको बता दें कि मारूति कंपनी का यह छूट का ऑफर अपने मोस्ट पॉपुलर सेगमेंट्स सेलेरियो, स्विफ्ट और डिजायर, ऑल्टो, एस-प्रेसो, वैगनआर कारों पर मिलेगा। वहीं Maruti Suzuki की कॉम्पैक्ट एसयूवी Brezza और एर्टिगा पर इस तरह का ऑफर नहीं दिया गया है। आइए जानते हैं मारूति के उन सेगमेंट्स के बारे में जिन पर कंपनी डिस्काउंट ऑफर कर रही है....
Maruti Celerio :
मारुति सुजुकी सेलेरियो की बात करें तो मारूति कंपनी अपने इस सेगमेंट पर ग्राहकों को महाबचत का ऑफर पेश कर रही है जिसके अंतर्गत सेलेरियो के वेरिएंट एमटी पर ₹65,000 रुपये, सेलेरियो एमटी सीएनजी पर ₹50,000 रुपये और सेलेरियो एएमटी पर ₹30,000 रुपये जैसी बड़ी रकम के मुनाफे का यह सुनहरा अवसर अपने ग्राहकों को प्रदान किया है।
Maruti Suzuki Swift:
मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो एएमटी पर 40,000 रुपये, स्विफ्ट के वेरिएंट वीएक्सआई, जेडएक्सआई, जेडएक्सआई+ पेट्रोल एमटी पर 65,000 रुपये और स्विफ्ट सीएनजी पर 10,000 रुपये की छूट दे रही है। डिजायर पेट्रोल पर 20,000 रुपये उपलब्ध है।
Maruti S-Presso:
Maruti S-Presso पर ऑफर की बात करें तो ग्राहक S Presso AMT पर 30,000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं। वहीं ऑल्टो एमटी सीएनजी वेरिएंट पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति सुजुकी S Praso MT पेट्रोल वेरिएंट पर 55,000 रुपये और S Praso CNG पर 45,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
Maruti WagonR:
ऑटोमेकर कंपनी मारुति के मोस्ट पॉपुलर सेगमेंट
वैगनआर के वेरिएंट वैगेनआर एमटी पर 35,000 रुपये की छूट दे रही है वहीं वेरिएंट 1.0 एमटी पर 65,000, वैगनआर 1.0 सीएनजी पर 60,000, वैगनआर 1.2 एमटी पेट्रोल पर 60 हजार रुपए तक की जबरदस्त छूट का ऑफर अपने ग्राहकों को दे रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने मोस्ट सेलिंग सेगमेंट ऑल्टो K10 के एमटी पेट्रोल वेरिएंट पर कुल 70 हजार रुपये जैसी बड़ी राशि का डिस्काउंट दे रही है। जबकि इस वेरिएंट की कीमत पहले से ही काफी कम रखी गई है ऐसे में 70 हजार जैसी बड़ी राशि की छूट ग्राहकों के लिए मुनाफे का सौदा साबित होगी।