McLaren 750S Sports Car: सुपरकार निर्माता मैकलारेन ने लॉन्च किया 750S स्पोर्ट्स कार, इसकी कीमत होगी 6 करोड़
McLaren 750S Sports Car: मैकलारेन 750S में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 740bhp की पावर और 800Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
McLaren 750S Sports Car: भारतीय ऑटोमार्केट में स्पोर्ट्स कारों का एक विस्तृत रेंज मौजूद है। वहीं अब देश में बढ़ती अर्थव्यवस्था के चलते कई विदेशी दिग्गज कंपनियां यहां अपने प्रोडक्ट की मार्केट को मजबूत करने के लिए उत्साहित हैं। जिसमें टेस्ला के बाद अब इस लिस्ट में सुपरकार निर्माता मैकलारेन का नाम सामने आ रहा है। कंपनी ने इस गाड़ी के कांसेप्ट का खुलासा 2023 अप्रैल में ही कर दिया था। इस कड़ी में इस कम्पनी ने अब भारत में अपनी स्पोर्ट्स कार मैकलारेन 750S को लॉन्च कर दिया है। इस कार में V8 इंजन को शामिल किया गया है। कंपनी ने इसे 2 वेरिएंट- कूपे और स्पाइडर में पेश किया है। मार्केट में अपकमिंग मैकलारेन 720S सुपरकार की जगह लेगी।
यह ब्रिटिश कंपनी की अब तक की सबसे हल्की और सबसे शक्तिशाली सीरीज-प्रोडक्शन कार के तौर पर निर्मित की जाएंगी।
मैकलारेन 720S सुपरकार फीचर्स
मैकलारेन 720S सुपरकार फीचर्स की बात करें तो इस लेटेस्ट कार में फुल नप्पा लेदर इंटीरियर, मैकलारेन कंट्रोल लॉन्चर सिस्टम, बोवर्स और विल्किंस-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी और वायरलेस चार्जिंग जैसी शानदार सुविधाएं उपलब्ध मिलेंगी। वहीं 2 सीट वाली मैकलारेन 750S स्पोर्ट्स कार में रेसिंग से प्रेरित ग्राफिक्स के साथ ड्यूल-टोन पेंट स्कीम को शामिल किया गया है। इसमें एक नया फ्रंट बंपर, स्लीक LED हेडलैंप, बड़ा एयर इनटेक और बड़ा एक्टिव रियर विंग, तराशा हुआ हुड और रेक्ड विंडस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
मैकलारेन 750S सुपरकार पॉवर इंजन
मैकलारेन 750S में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 740bhp की पावर और 800Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह कार महज 2.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और 331 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।
मैकलारेन 750S सुपरकार की कीमत है
मैकलारेन 750S सुपरकार की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इस गाड़ी को ₹5.91 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम पर बिक्री के लिए पेश किया गया है और यह फेरारी 296 GTB और लेम्बोर्गिनी हुराकन से मुकाबला करेगी।