Mercedes Benz Car: सुपर लग्जरी कार मर्सिडीज-बेंज अपनी चुनिंदा इलेक्ट्रिक कारों पर दे रही तगड़ी छूट, पाएं 5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

Mercedes Benz Car: भारतीय ऑटोमार्केट में इन दिनों ऑटोमेकर कंपनियां नित नए लुभावने ऑफर पेश कर ग्राहकों का ध्यान अपनी और खींच रहीं हैं। इसी कड़ी में लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने अक्टूबर महीने में एक निश्चित अवधि के लिए अपने इलेक्ट्रिक वाहनों पर बंपर ऑफर प्लान पेश किया है।;

Report :  Jyotsna Singh
Update:2023-10-13 18:15 IST

सुपर लग्जरी कार मर्सिडीज-बेंज अपनी चुनिंदा इलेक्ट्रिक कारों पर दे रही तगड़ी छूट, पाएं 5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट: Photo- Social Media

Mercedes Benz Car: भारतीय ऑटोमार्केट में इन दिनों ऑटोमेकर कंपनियां नित नए लुभावने ऑफर पेश कर ग्राहकों का ध्यान अपनी और खींच रहीं हैं। इसी कड़ी में लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने अक्टूबर महीने में एक निश्चित अवधि के लिए अपने इलेक्ट्रिक वाहनों पर बंपर ऑफर प्लान पेश किया है। त्योहार के अवसर पर अगर आप भी मर्सिडीज-बेंज कार लेने का मूड बना रहें हैं तो आप काफी मुनाफे का सौदा करने में सफल साबित होंगें। आइए जानते हैं मर्सिडीज-बेंज द्वारा ऑफर किए गए प्लान से जुड़े डिटेल्स के बारे में-

मर्सिडीज-बेंज ऑफर प्लान

मर्सिडीज-बेंज ऑफर प्लान की बात करें तो इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठाने के लिए कस्टमर को मर्सिडीज-बेंज कार का पहले से ही मालिक होना जरूरी है। कंपनी उन ग्राहकों को लॉयल्टी बोनस के रूप में EQB, EQE और EQS पर छूट की पेशकश कर रही है। जिसके अंतर्गत मौजूदा मर्सिडीज-बेंज कार मालिक किसी भी इलेक्ट्रिक कार की खरीद पर 5 लाख रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकता है। इस छूट में मर्सिडीज की फ्लैगशिप EV EQS भी शामिल है, जो एक बार चार्ज करने पर 857 किलोमीटर चलती है। इसकी क़ीमत 1.59 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है।

मर्सिडीज-बेंज EQE EQS: Photo- Social Media

मर्सिडीज-बेंज EQE और EQS पर कितनी मिलेगी छूट

मर्सिडीज-बेंज EQE और EQS की कीमत में डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो मर्सिडीज-बेंज EQE की खरीद पर भी 5 लाख रुपये की बचत की जा सकती है। मर्सिडीज-बेंज EQE और EQS गाड़ी में 90.56kWh क्षमता की बैटरी शामिल की जाती है। जो 2 इलेक्ट्रिक मोटर के साथ सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम साबित होती है। इसकी कीमत की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक कार मार्केट में 1.39 करोड़ रुपये में बिक्री की जाती है। इस छूट में मर्सिडीज की फ्लैगशिप EV EQS भी शामिल है, जो एक बार चार्ज करने पर 857 किलोमीटर चलती है।

मर्सिडीज-बेंज EQB की खरीद पर कितनी मिलेगी छूट

मर्सिडीज-बेंज द्वारा पेश किए गए ऑफर के तहत ग्राहक को EQB इलेक्ट्रिक की खरीद पर 5 लाख तक की छूट का लाभ मिल सकता है। EQB एक बार चार्ज करने पर 423 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इस कार में 66.5kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, इसे 2 इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। यह संयुक्त रूप से 288bhp की पावर और 520Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम हैं। निर्माता के इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो में मर्सिडीज-बेंज EQB भारत में सबसे किफायती EV है। इसकी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 74.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

Tags:    

Similar News