Mercedes EQS 580 SUV: जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें Review

Mercedes EQS 580 SUV Price: मर्सिडीज ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ी को मार्केट में उतारा है। कंपनी भारतीय बाजार में लगातार नए वाहनों को लॉन्‍च कर रही है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-09-17 10:06 IST

Mercedes EQS 580 SUV Price, Mercedes EQS 580 SUV Price in India, Automobile, Automobile News, Mercedes EQS 580 SUV Features, Mercedes EQS 580 SUV Review

Mercedes EQS 580 SUV Price: मर्सिडीज ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ी को मार्केट में उतारा है। कंपनी भारतीय बाजार में लगातार नए वाहनों को लॉन्‍च कर रही है। इसी क्रम में कंपनी ने इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में नई Mercedes EQS 580 SUV को लॉन्च कर दिया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Mercedes EQS 580 SUV के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Mercedes EQS 580 SUV के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Mercedes EQS 580 SUV Features, Price And Review):

Mercedes EQS 580 SUV के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Mercedes EQS 580 SUV Features, Price And Review) की बात करें तो इस गाड़ी के फीचर्स काफी बेहतरीन हैं। मर्सिडीज-बेंज EQS 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 4.7 सेकेंड का समय लेती है और इसकी अधिकतम गति 210 किमी/घंटा बताई जा रही है। ये कंपनी के भारतीय लाइनअप में छठी इलेक्ट्रिक कार भी है। इस गाड़ी का टक्कर BMW iX और ऑडी ई-ट्रॉन जैसी SUVs से है।


मर्सिडीज-बेंज EQS में एक बड़ा काला पैनल ग्रिल दिया गया है। इस गाड़ी की पूरी चौड़ाई में हॉरिजॉन्टल लाइट बार के साथ एंगुलर LED हेडलैंप हैं। इसके बाहरी हिस्से में बहुत कम क्रोम दिया गया है। हालांकि, इसके डीप-डिश अलॉय व्हील्स के साथ मेबैक की ड्यूल-टोन पेंट स्कीम नहीं दी गई है। आकार के मामले में ये गाड़ी मर्सिडीज-बेंज GLS के बराबर है, जिसकी लंबाई 5,125mm, चौड़ाई 1,959mm और ऊंचाई 1,718mm है।

इस गाड़ी में ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन के साथ वैकल्पिक हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। ये गाड़ी वायरलेस चार्जिंग, मल्टीपल चार्जिंग पोर्ट, 5-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सीट्स और 360-डिग्री कैमरे की सुविधा के साथ आती है। इस गाड़ी का केबिन लेदरेट अपहोल्स्ट्री वाली सीट्स, सॉफ्ट-टच सामग्री से लैस है।Mercedes EQS 580 SUV की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.41 करोड़ रुपए है। 

Tags:    

Similar News