New Maruti Dzire: नए अंदाज और फीचर्स के साथ आएगी ये गाड़ी, फोटो लीक

New Maruti Dzire Price:अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है।नई मारुति स्विफ्ट के बाद जल्द ही अब डिजायर के न्यू जनरेशन मॉडल की भारत में एंट्री होने वाली है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-03 09:52 IST

Maruti, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Dzire, Maruti Suzuki Dzire Price, New Maruti Dzire 2024 Price, New Maruti Dzire 2024 Features, Automobile, Automobile News 

New Maruti Dzire 2024 Price: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। नई मारुति स्विफ्ट के बाद जल्द ही अब डिजायर के न्यू जनरेशन मॉडल की भारत में एंट्री होने वाली है। मारुति डिजायर में पहली बार ग्राहकों को सनरूफ का फीचर मिलने जा रहा है। इसके अलावा भी इस गाड़ी के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े और अच्छे हैं। 

हालांकि मारुति की इस नई कार के लॉन्च डेट से पहले ही इस गाड़ी का फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो गई है, जिसे देखते हुए इस गाड़ी के न्यू लुक और स्टाइल के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है।। मारुति की ये नई डिजायर न्यू जनरेशन मॉडल पुरानी कार से बिल्कुल अलग है और जल्द ही ये कार नए डिजाइन के साथ भारत में आने वाली है। तो ऐसे में आइए जानते हैं New Maruti Dzire के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

New Maruti Dzire के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (New Maruti Dzire Features, Specifications, Price And Launch Date):

New Maruti Dzire के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (New Maruti Dzire Features, Specifications, Price And Launch Date) की बात करें तो ये गाड़ी कई तगड़े फीचर्स के साथ आने वाली है। Maruti Dzire का डिजाइन काफी अलग होगा। मारुति डिजायर की लीक हुई फोटो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ये कार पहले से ज्यादा प्रीमियम हो सकती है। इस गाड़ी में स्लिम हेडलैम्प्स भी लगी मिल सकती हैं, जिसे क्रोम लाइन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। मारुति की ये कार पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी ग्रिल के साथ आ सकती है। मारुति डिजायर की लंबाई पहले की तरह ही 4 मीटर की रेंज में हो सकती है। खास बात ये होगी कि, इस गाड़ी के पीछे भी बड़ी क्रोम लाइन लगाई जा सकती है, जो कि टेललैम्प्स के साथ जुड़ी होगी।


डिजायर का इंटीरियर की बात करें तो नई मारुति डिजायर का इंटीरियर काफी हद तक कुछ कुछ स्विफ्ट की तरह हो सकता है। हालांकि, ऑटोमेकर इस न्यू कार को अलग कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसकी टचस्क्रीन भी स्विफ्ट की तरह हो सकती है। लेकिन इस कार में सनरूफ फीचर हो सकता है। बता दें कि, ये गाड़ी खाद इसलिए भी होगी क्योंकि भारतीय बाजार में मौजूद किसी भी कॉम्पैक्ट सेडान में अभी तक सनरूफ का फीचर नहीं आया है। मारुति डिजायर की पावर की बात करें तो मारुति डिजायर के इस न्यू जनरेशन मॉडल के पावरट्रेन में काफी कुछ बदलाव किया जा सकता है। इस कार में नई स्विफ्ट की तरह Z-सीरीज, 3-सिलेंडर इंजन लगा हुआ मिल सकता है। इस इंजन के साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी हो सकता है। इस गाड़ी के स्टैंडर्ड मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया जा सकता है। मारुति सुजुकी के डिजायर के न्यू जनरेशन मॉडल के लॉन्च डेट की बात करें तो ये कार 11 नवंबर को भारत में लॉन्च होगी। 

नई मारुति डिजायर की कीमत (New Maruti Dzire Price): 

नई मारुति डिजायर की कीमत (New Maruti Dzire Price) की बात करें तो इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।  

Tags:    

Similar News