New Mini Countryman: ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता मिनी अपनी नई एसयूवी का कर रही निर्माण, अगले साल लॉन्च होगी
New Mini Countryman: सुपर लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू के स्वामित्व वाली ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता मिनी अपनी नई कंट्रीमैन एसयूवी का निर्माण कर रही है जिसे 2024 में भारत में पेश करने की भी उम्मीद जताई जा रही है।;
Mini Countryman SUV: ग्राहकों की बढ़ती मांग और तकनीकी विकास के साथ भारतीय ऑटोबाजार तेज़ी से अपना विस्तार करता जा रहा है। यही वजह है कि अब कई नामचीन विदेशी ऑटोमेकर कंपनियां अपने प्रोडक्ट के बेहतर भविष्य की आस में अपने वाहनों की बिक्री के लिए स्पेस तलाश रहीं हैं। वहीं अब सुपर लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू के स्वामित्व वाली ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता मिनी अपनी नई कंट्रीमैन एसयूवी का निर्माण कर रही है जिसे 2024 में भारत में पेश करने की भी उम्मीद जताई जा रही है। तीसरी जनरेशन की मिनी कंट्रीमैन के कांसेप्ट से इस साल की शुरुआत में पर्दा हटाया गया था। आइए जानते हैं तीसरी जनरेशन की मिनी कंट्रीमैन से जुड़े डिटेल्स के बारे में...
थर्ड जनरेशन मिनी कंट्रीमैन एसयूवी पावरट्रेन
थर्ड जनरेशन की मिनी कंट्रीमैन एसयूवी कार क्रमशः 462 किलोमीटर और 433 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। वहीं इसमें शामिल पावरट्रेन की बात करें तो इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में सिंगल मोटर वाला RWD और ड्यूल मोटर के साथ, AWD वेरिएंट मिलता है।
नई कंट्रीमैन एसयूवी ICE मॉडल्स में एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.0-लीटर इंजन का विकल्प मिलता है। दोनों कारों को 66.45kWh क्षमता के बैटरी पैक से जोड़ा गया है।
थर्ड जनरेशन मिनी कंट्रीमैन एसयूवी डिजाइन
थर्ड जनरेशन की मिनी कंट्रीमैन एसयूवी की डिजाइन की खूबियों की बात करें तो नई मिनी कंट्रीमैन में 3 इंटीरियर ट्रिम और 8 मिनी एक्सपीरियंस मोड और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इसमें नया ऑक्टागोनल फ्रंट ग्रिल, नई हेडलैंप और टेललाइट्स के साथ अपडेटेड सी-पिलर मिलते हैं।
कार के केबिन में मिनी कूपर के समान टचस्क्रीन डिस्प्ले वाला अपडेटेड डैशबोर्ड, एक बड़ा सेंटर कंसोल, बड़े कप होल्डर और पीछे बैठने वालों के लिए अतिरिक्त लेगरूम की भी सुविधा को शामिल किया गया है।
साथ ही, लेटेस्ट कार के रियर बैकरेस्ट और बूट स्पेस को भी पहले की तुलना में ज्यादा स्पेशियस बनाया गया है। मॉडल की तुलना में 130mm लंबी और 60mm ऊंची है। इसके साथ ही नई गाड़ी अपडेटेड डिजाइन के साथ आएगी।
मिनी कंट्रीमैन कार कीमत
इसे अगले साल भारत में अपने लांच की तैयारी कर रही नई कंट्रीमैन की कीमत की बात करें तो अपने पहले से मार्केट में बिक्री किए जा रहे मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 53.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम की तुलना में अपनी खूबियों को देखते हुए इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होने की उम्मीद की जा रही है। फिलहाल इस नई कंट्रीमैन की कीमत का सही अंदाजा इसके लॉन्च के बाद ही लगाना संभव होगा।