Royal Enfield Bullet 350: नई बुलेट 350 हो रही लॉन्च, जानें फीचर और कीमत
New Royal Enfield Bullet 350: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को कंपनी अब कई बड़े बदलाव के साथ मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसको जल्द ही बड़ा अपडेट मिलने वाला है। सितंबर में कम्पनी इसकी कीमतों की घोषणा करेगी।
New Royal Enfield Bullet 350 Bike: भारतीय दो पहिया वाहनों की सरताज कही जाने वाली रॉयल एनफील्ड हर आयुवर्ग के लोगों की चहेती बाईक में शामिल मानी जाती है। दमदार इंजन, सॉलिड परफार्मेंस के साथ रोब जमाता इसका इंजन साउंड जैसी कई खूबियों के चलते इस बाईक की ऑटो मार्केट में अपनी अलग ही धाक है। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को कंपनी अब कई बड़े बदलाव के साथ मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसको जल्द ही बड़ा अपडेट मिलने वाला है। रॉयल एनफील्ड कंपनी बुलेट 350 मोटरसाइकिल के अपडेटेड मॉडल के लॉन्च के साथ ही इसकी नई कीमत की घोषणा भी अगले महीने 1 सितंबर को करने जा रही है। आइए जानते हैं अपडेटेड रॉयल एनफील्ड का नया 350cc बुलेट से जुड़े डिटेल्स के बारे में-
न्यू रॉयल एनफील्ड 350cc इंजन
रॉयल एनफील्ड 350cc इंजन पावर की बात करें तो मार्केट में बिक्री की जा रही रॉयल एनफील्ड की मौजूदा बुलेट 350 पुरानी UCE इंजन के साथ आने वाली आखिरी बाइक होगी। इसमें कंपनी के अन्य मॉडल की तरह लगभग समान 20 hp पॉवर और 27 Nm का टॉर्क मिलने की उम्मीद की जा रही है।2010 से बुलेट 350 में मिलने वाला रॉयल एनफील्ड का नया 349cc J-प्लेटफ़ॉर्म इंजन, पहले मिलने वाले 346cc UCE इंजन को रिप्लेस करेगा।
न्यू रॉयल एनफील्ड 350cc डिजाइन
न्यू रॉयल एनफील्ड 350cc बुलेट की डिजाइन की बात करें तो इसमें एक नया टेल-लैंप, एक स्क्वायर शेप बैटरी बॉक्स, और नया हेडलाइट डिजाइन देखने को मिल जाएगा। इस नई बुलेट 350 में फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर ट्रेडिशनल, हैंड पेंटेड पिनस्ट्रिप को पहले की तरह शामिल रखा जाएगा। इस अपडेटेड बुलेट 350 के क्लासिक 350 के समान कई समानताएं मिल सकती हैं।दोनों के ही इंजन और चेसिस समान होंगे, जबकि इसकी डिजाइन और लुक में हल्के फुल्के बदलाव नजर आ सकते हैं। इस बुलेट में सिंगल-पीस सीट मिल सकती है।
Also Read
न्यू रॉयल एनफील्ड 350cc कीमत
यह उम्मीद की जा रही है कि अपडेटेड बुलेट 350 की कीमत हंटर 350 और क्लासिक 350 के कीमतों से थोड़ा बहुत मिलती जुलती हो सकती है। नई बुलेट 350 की कीमतों की बात करें तो इसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले लगभग 10,000-12,000 रुपये का इजाफा किए जाने की उम्मीद की जा रही है। भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में इसकी प्रतिस्पर्धी बाइक्स की बात करें तो मार्केट में पहले से मौजूद ट्रायम्फ और हार्ले-डेविडसन के नए मॉडल्स से मुकाबला करने के बाद रॉयल एनफील्ड अपनी इस अपडेटेड बाईक की कीमतों में वृद्धि के साथ मार्केट में पेश कर सकती है।
न्यू रॉयल एनफील्ड 350cc का किससे होगा मुकाबला
भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में इस बाइक का मुकाबला धाकड़ स्पोर्ट्स बाईक ट्रायंफ स्पीड 400 से हो सकता है। कई शानदार फीचर्स से लैस कर इस बाईक को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस बाईक की एक्स शोरूम कीमत 2.33 लाख रुपये रखी गई है।