Harley Davidson X440 Price: अब मेड इन इंडिया टैग के साथ उपलब्ध होगी अमेरिकन बाईक हार्ले डेविडसन
Harley Davidson X440 Price: असल में हीरो और हार्ले डेविडसन दोनों कंपनियों के बीच हुए साझा अनुबंध के तहत पिछले साल 7 जुलाई 2023 को हार्ले X440 बाइक को मार्केट में पेश किया था
Harley Davidson X440 Price: ग्लोबल मार्केट में अपनी खूबियों के चलते धूम मचाने वाली बाइक हार्ले डेविडसन अब मेड इन इंडिया टैग के साथ देश तथा विदेशों में बिक्री की जाएगी। दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन साझा अनुबंध को विस्तार देने के साथ भारत में अपने वाहनों का निर्माण करेंगी। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनियां जल्दी इस बात आधिकारिक तौर पर पुष्टि करेंगी।असल में हीरो और हार्ले डेविडसन दोनों कंपनियों के बीच हुए साझा अनुबंध के तहत पिछले साल 7 जुलाई 2023 को हार्ले X440 बाइक को मार्केट में पेश किया था। जिस पर मिली जबरदस्त सफलता को देखते हुए यह कंपनियां ज्वाइंट वेंचर के अंतर्गत अपने और प्रोडक्ट्स को भारतीय बाजार में उतारने के साथ इनके स्थानीय निर्माण और अन्य बाजारों में निर्यात पर भी विचार कर रही हैं।आइए इस विषय पर जानते हैं विस्तार से
हीरो के पास हार्ले की बाइक, पार्ट्स, एक्सेसरीज बेचने के साथ सर्विस का भी अधिकार
अब से चार साल पहले अक्टूबर 2020 में हार्ले डेविडसन और हीरो ने ज्वाइंट वेंचर के अंतर्गत हाथ मिलाया था। इस अनुबंध के साथ साझा हुए एक लाइसेंसिंग समझौते में भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को देश में हार्ले डेविडसन X 440 मॉडल के निर्माण का अधिकार हासिल हुआ था। इसके साथ ही हीरो कंपनी अमेरिकन बाइक हार्ले डेविडसन के पार्ट्स, एक्सेसरीज बेचने के साथ सर्विस का कभी अधिकार हासिल है।मिली जानकारी के अनुसार प्रीमियम बाइक बाजार में हार्ले डेविडसन X440 बाईक को मिली सफलता को देखते हुए हार्ले डेविडसन के अधिकारियों ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ भारत में चल रहे अपने संयुक्त उद्यम पर संतुष्टि व्यक्त करने के साथ इसे आगे भी विस्तारित करने का ऐलान किया है। जिसके अंतर्गत वह अपने नए प्रॉडक्ट्स को भारत में बिक्री किए जाने की योजना पर विचार कर रहे हैं।
हार्ले डेविडसन X440 बाईक फीचर
हीरो ने हार्ले की साझेदारी में पिछले साल लॉन्च हुई X440 बाइक में शामिल खूबियों की बात करें तो 440cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन से लैस इस बाईक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई अत्याधुनिक सुविधाओं को शामिल किया गया है। इस बाइक का निर्माण हीरो की राजस्थान के नीमराना में स्थित फैक्ट्री में किया जाता है।
हार्ले डेविडसन X440 बाईक कीमत
भारतीय बाजार में हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन के बीच हुए साझा अनुबंध के बाद निर्मित बाईक हार्ले डेविडसन X440 बाईक को 2.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर बिक्री किया जाता है।