Renault Car Discount: 82,000 रुपये तक की बचत के साथ रेनो की कार लेने का सुनहरा मौका, जानिए डिटेल

Renault Car Discount Offer: आइए जानते हैं रेनो इंडिया द्वारा अपने वाहनों पर पेश किए जा रहे डिस्काउंट ऑफर से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से...

Report :  Jyotsna Singh
Update: 2024-03-17 06:33 GMT

Renault Car Discount

Renault Car Discount Offer: रेनोइंडिया की कारों ने भारतीय ऑटोमार्केट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की है। इस कम्पनी के कॉम्पेक्ट एसयूवी मॉडल ने दिग्गज कम्पनियों को सीधी टक्कर दी है। अब ये कम्पनी वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने मार्च में 2023 और 2024 मॉडल्स पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। 

रेनो किगर पर मिल रही इतनी छूट

भारतीय ऑटो मार्केट में बेहद लोकप्रिय मॉडल रेनो किगर SUV के 2024 मॉडल पर कंपनी 52,000 रुपये तक की छूट का ऑफर पेश किया है। इस एसयूवी की मूल कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत मार्केट में वेरिएंट के अनुरूप ₹6 लाख रुपये से शुरू होकर ₹11.23 लाख रुपये है।वहीं इसके बेस वेरिएंट RXE पर मिल रही छूट की बात करें तो कम्पनी इस मॉडल पर केवल लॉयल्टी बोनस के तौर पर केवल 10,000 रुपये तक का ही डिस्काउंट दे रही है।जबकि इस एसयूवी के 2023 मॉडल पर कंपनी इस ऑफर के तहत मार्च महीने में कुल 75,000 रुपये की बचत का मौका ग्राहकों को दे रही है। ये डिस्काउंट कंपनी इस एसयूवी के सभी वेरिएंट्स पर लागू है। SUV के 2024 मॉडल पर कंपनी 52,000 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है। हालांकि, इसके बेस वेरिएंट RXE पर केवल लॉयल्टी बोनस के तौर पर केवल 10,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा।

रेनो क्विड 2023 पर मिल रही इतनी छूट

रेनो क्विड कम्पनी का सबसे ज्यादा बजट सेगमेंट मॉडल है। मार्च महीने में मिल रही छूट की बात करें तो इस गाड़ी के 2024 मॉडल के बेस-स्पेक RXE को छोड़कर अन्य सभी पर 47,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है।RXE वेरिएंट पर केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिलेगा। इस कार की शुरुआती कीमत 4.70 लाख रुपये है। वहीं इसके 2023 मॉडल की बात करें तो इसके सभी पिछले साल लांच हुए सभी वेरिएंट पर कुल ₹82,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर पेश किया गया है।

रेनो ट्राइबर पर मिल रही इतनी छूट

इसी क्रम में रेनो ट्राबइर पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो इस गाड़ी की मूल कीमत ₹ 6 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं डिस्काउंट ऑफर के तहत 2023 मॉडल के सभी वेरिएंट्स पर कम्पनी ₹67,000 रुपये तक की बचत का ऑफर दे रही है। वहीं 2024 ट्राइबर मॉडल पर इस डिस्काउंट ऑफर के तहत 47,000 रुपये का बचत का मौका मिल रहा है। जबकि इस मॉडल के RXE ट्रिम पर लॉयल्टी बोनस के तहत कुल 10,000 रुपये की छूट मिल रही है।इस गाड़ी की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है।

Tags:    

Similar News