मात्र ₹3.99rs बजट में मिल रही Renault Kwid और Alto K10 मोस्ट सेलिंग कारों में हुईं शुमार, बेहतरीन माइलेज
Maruti Alto K10 and Renault Kwid : रेनॉल्ट क्विड और अल्टो के10 जैसी गाडियाँ भारत में काफी लोकप्रिय हो गई हैं और वे अब मात्र ₹3.99 लाख के बजट में उपलब्ध हैं। ये कारें 24 किलोमीटर किलोमीटर के माइलेज के साथ बेहतरीन खूबियों को प्रदान करती हैं।
Maruti Alto K10 and Renault Kwid : एंट्री लेवल पर मारुति सुजुकी और रेनॉल्ट क्विड मार्केट में सबसे कम बजट की गाड़ियां मानी जाती हैं| इन दोनों कारों की खूबियों से लेकर इनकी बिक्री की बात की जाए तो भारतीय ऑटो मार्केट में इन दोनों कारों की बंपर डिमांड है| Renault Kwid और Alto K10 कारों की ताबड़तोड़ बिक्री के पीछे एक वजह इनकी कीमतों का बेहद कम होना भी है। मार्केट में ये दोनों ही कारें चार लाख से भी कम बजट में मौजूद हैं। बेहतरीन फीचर्स और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ ऑटोमेकर कंपनियां लो बजट सेगमेंट में अपने वाहनों को भारतीय बाजारों में लॉन्च कर रही है लेकिन ग्राहकों के बीच बेहद कम बजट के साथ आने वाली Renault Kwid और Alto K10 कार का क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा।
आमतौर पर फोर व्हीलर बाजार में मिडल क्लास वर्ग का बड़ा हिस्सा खरीदार के तौर पर जाना जाता है| जो लो बजट में ज्यादा माइलेज देने वाली कार का डिमांड करता है| ऑटोमेकर कंपनियां अपने ग्राहकों की नब्ज को समझते हुए अब एक से बढ़कर लो बजट गाड़ियां लॉन्च कर रहीं हैं, जिनमें एक बेहतर विकल्प एवं बेहतर माइलेज देने में सक्षम Renault Kwid और Alto K10 को भारतीय ऑटो बाजार में काफी पसंद किया जाता है| अगर आप भी इस समय इन दोनों हॅचबैक लो बजट कारों के बीच का विकल्प तलाश रहें हैं तो आइए जानते हैं Renault Kwid और Alto K10 से जुड़े डिटेल्स के बारे में.....
Renault Kwid और Alto K10 डिजाइन और फीचर्स
Renault Kwid के लुक की बात की जाए तो इस कार को कंपनी ने एक आकर्षक और बोल्ड डिजाइन दिया है। जो इस छोटे आकार की हैचबैक कार एक बड़ी एसयूवी जैसे लुक के साथ अपनी रेंज के बीच बिल्कुल अलग दिखाई देती है। दूसरी ओर, Maruti Alto K10 की डिज़ाइन की बात करें तो यह हैचबैक कार भी अपने साथ की दूसरी गाड़ियों में बखूबी पहचानी जा सकती है। Kwid के एक्सटर्नल लुक की बात करें तो इसे कंपनी ने अपने वास्तविक आकार से एक बड़ा और अधिक आकर्षक डिज़ाइन प्रदान किया गया है। जबकि Alto K10 एक कॉम्पैक्ट कार न्यू वर्जन की तरह दिखाई देती है। दोनों कारों के बीच सिमिलर फीचर्स की बात हो तो, ये दोनो ही कारें पावर स्टीयरिंग, कंडीशनिंग और फ्रंट पावर विंडो जैसी आवश्यक सुविधाओं के साथ आती हैं। फीचर्स के मामले में Kwid अपने टक्कर की अल्टो से थोड़ा ज्यादा एडवांस कार साबित होती है। क्विड में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, रियर पार्किंग सेंसर और एक रियरव्यू कैमरा जैसी अतिरिक्त फीचर्स शामिल किए गए हैं जबकि अल्टो में अभी ये फीचर्स नहीं मिलते हैं।
Renault Kwid और Alto K10 का पावरट्रेन और माइलेज
Renault Kwid और Alto K10 दोनों ही कारों के माइलेज की बात करें तो माइलेज के मामले में Renault Kwid और Maruti Suzuki Alto K10 दोनों बेहतर हैं। Kwid कार का इंजन 0.8-लीटर लगभग 23 किमी प्रति लीटर का प्रभावशाली माइलेज देता है, जबकि इसका 1.0-लीटर वेरिएंट लगभग 21 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है। इसी तरह, Alto K10 के माइलेज की बात करें तो इस कार का इंजन लगभग 24 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। Renault Kwid 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन वेरिएंट में मार्केट में बिक्री के लिए मौजूद है। इंजन पावर की बात करें तो क्विड का 0.8-लीटर इंजन 53 hp की पॉवर जनरेट करता है, जबकि इसका 1.0-लीटर पावरफुल इंजन 67 hp जेनरेट करता है। अब बात करते हैं Alto K10 के इंजन की, तो इस कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67 hp पॉवर जनरेट करता है। इस कार के दोनों मॉडल मैनुअल और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं।
Renault Kwid और Alto K10 की कीमत
Renault Kwid और Alto K10 की कीमत की बात करें तो Alto K10 की कीमत भारत में 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है जो एक साधारण बजट में कार की चाहत रखने वालों के लिए बेहद आसानी से सुलभ हो सकती है वहीं Renault kwid की कीमत भारत मे 4.7 लाख रुपये से शुरू होती है। शानदार एडवांस फीचर्स के साथ बेहद कम बजट में एक आकर्षक डिजाइन और जबरदस्त माइलेज देने वाली यह हैचबैक कार लो बजट में एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।