Tata Motors: अगस्त महीने में टाटा ने पेश की जबरदस्त डिस्काउंट स्कीम, जानिए किस मॉडल पर कितना होगा फायदा
Tata Motors: इस ऑफर में कंपनी नेक्सन, हैरियर, सफारी, पंच, टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज की खरीद पर आकर्षक छूट ऑफर कर रही है।;
Tata Motors: अगस्त महीने के आरंभ के साथ ही टाटा मोटर्स मासिक ऑफर के तहत अपनी गाड़ियों पर छूट की पेशकश कर रही है। आप इस समय यदि एक कार लेने का प्लान बना रहें हैं तो टाटा की मंथली डिस्काउंट ऑफर स्कीम का फायदा उठा कर एक शानदार कार को कम कीमत के साथ घर ला सकते हैं। इस ऑफर में कंपनी नेक्सन, हैरियर, सफारी, पंच, टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज की खरीद पर आकर्षक छूट ऑफर कर रही है।
टाटा टियागो पर मिल रही इतनी छूट
टाटा मोटर्स इस महीने अपने ग्राहक को टियागो की खरीद पर 60,000 रुपये तक का बचत का लाभ दे रही है। इस राशि में 35,000 रुपये की नकद छूट का विकल्प भी शामिल है। इस एसयूवी कार की कीमत 5.65 लाख से लेकर 8.90 लाख रुपये तक जाती है।वहीं टाटा के टिगोर मॉडल की खरीद पर ग्राहकों को इस महीने 55,000 रुपये तक की छूट का लाभ मिल रहा है, जिसे 6.30 लाख से 9.55 लाख रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।इसके प्योर और प्योर रिदम वेरिएंट को छोड़कर टाटा पंच पर 18,000 रुपये की बचत का मौका मिल रहा है। प्योर और प्योर रिदम वेरिएंट को 6.13-10.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।
टाटा सफारी पर मिल रही इतनी छूट
मंथली डिस्काउंट ऑफर के तहत अगस्त महीने में टाटा सफारी पर वेरिएंट के आधार पर 70,000 रुपये से लेकर 1.4 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।यह छूट SUV के मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट पर लागू है। इस एसयूवी की कीमत 15.49 लाख से लेकर 25.59 लाख तक जाती है।
टाटा हैरियर पर मिलेगी इतनी छूट
टाटा हैरियर पर छूट के तहत 1.2 लाख रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है।इस SUV की कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू होकर 26.44 लाख रुपये तक जाती है।
टाटा नेक्सन पर मिल रही इतनी छूट
डिस्काउंट ऑफर स्कीम में टाटा नेक्सन पर 16,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की छूट का लाभ मिल रहा है। इस गाड़ी की कीमत 8 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये तक जाती है।