Tesla Entry in India: टेस्ला वाइब्रेंट गुजरात समिट के दौरान भारत में करेगी एंट्री की घोषणा, गुजरात में खोल सकती है अपना मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
Tesla Entry in India: दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला 2024 जनवरी से भारत की जमीन पर अपना कारखाना स्थापित करने के साथ अपनी गाड़ियों की बिक्री आरंभ कर सकती है। कारखाने के लिए गुजरात में भूमि आवंटन की बातचीत भी लगभग तय हो चुकी है।
Tesla Entry in India: भारतीय ऑटो मार्केट के तेज़ी बढ़ते विस्तार के साथ अब कई दिग्गज विदेशी ऑटोमेकर कंपनियां अपना बेहतर भविष्य यहां तलाश रहीं हैं। इसीलिए अब भारत की जमीन पर ही अपने यूनिट्स को तैयार कर उनकी बिक्री से लेकर उनके निर्यात तक कि तैयारी कर रहीं हैं। इसी क्रम में दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला 2024 जनवरी से भारत की जमीन पर अपना कारखाना स्थापित करने के साथ अपनी गाड़ियों की बिक्री आरंभ कर सकती है। कारखाने के लिए गुजरात में भूमि आवंटन की बातचीत भी लगभग तय हो चुकी है।इसी कड़ी में मिली जानकारियों के आधार पर टेस्ला कंपनी गुजरात के शहर गांधीनगर में अगले महीने जनवरी, 2024 में संपन्न होने जा रहे वाइब्रेंट गुजरात समिट में अपने आगामी वाहन को पेश किए जाने का ऐलान कर सकती है। टेस्ला के CEO एलन मस्क के गुजरात में संपन्न होने वाले समिट में मौजूद रहने की भी जानकारी सामने आ रही है। आइए जानते हैं टेस्ला द्वारा भारत में स्थापित होने जा रहे कारखाने से जुड़े डिटेल्स के बारे में....
टेस्ला गुजरात को बना सकती है कार बिक्री का केंद्र
टेस्ला कंपनी अपनी कारों की बेहतरीन मार्केट और उनके निर्माण यूनिट की स्थापना के लिए गुजरात को बेहतरीन केंद्र मानती है। यही वजह है की ये कम्पनी गुजरात के साणंद में अपना कारखाना स्थापित करने की तैयारी कर रही है। साणंद में टाटा मोटर्स और सुजुकी के भी कार निर्माण प्लांट हैं। टेस्ला कम्पनी द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक गुजरात टेस्ला के लिए अन्य देशों में अपनी इलेक्ट्रिक कारों के निर्यात के लिए सबसे बेहतरीन केन्द्र साबित हो सकता है। अभी अनुमानित तौर पर टेस्ला अपने प्लांट की स्थापना के लिए गुजरात स्थित साणंद के अलावा बेचराजी और धोलेरा जैसी जगहों पर गुजरात सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण के लिए विकल्प पेश किए गए हैं।
इलेक्ट्रिक कारों के अलावा भारत में बैटरी कारखाना लगाने की भी मंशा
टेस्ला भारत में न सिर्फ अपनी इलेक्ट्रिक कारों के कारखाने को खोलने पर बात चीत कर रही है बल्कि ये कम्पनी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में एक और समझौता ज्ञापन पर काम करने की तैयारी कर रही है। गुजरात के अलावा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना सहित कई राज्य टेस्ला को निवेश के लिए आमंत्रित करने की होड़ में हैं। दरअसल ये कम्पनी इलेक्ट्रिक कारों के अलावा भारत में बैटरी कारखाना लगाने की योजना पर भी काम कर रही है। इसके लिए इस साल के अंत तक स्थान को अंतिम रूप दिया जा सकता है।