Top Sedan Cars: इन सेडान कारों में मिलती है सबसे ज्यादा सुरक्षा की गारंटी, जानिए इनकी खूबियां
Sedan Cars Safety Review: लॉन्च किए जा रहें मॉडलों में ज्यादा से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस समय ऑटो मार्केट में कई शानदार सुरक्षा मानकों पर खरी उतरने वाली होंडा से लेकर फॉक्स वेगेन जैसी कई बड़ी ब्रांड की गाड़ियां मौजूद हैं।
Top Sedan Cars Safety Review: भारत में आज कल बढ़ते दुर्घटनाओं के आंकड़ों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। यही वजह है कि केंद्र सरकार द्वारा ऑटो मेकर कंपनियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वो ज्यादा से ज्यादा अपने मॉडल में सेफ्टी फीचर्स को शामिल करें। यही वजह है कि अब लॉन्च किए जा रहें मॉडलों में ज्यादा से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस समय ऑटो मार्केट में कई शानदार सुरक्षा मानकों पर खरी उतरने वाली होंडा से लेकर फॉक्स वेगेन जैसी कई बड़ी ब्रांड की गाड़ियां मौजूद हैं। आइए जानते हैं इन कारों के बारे में विस्तार से.....
मारुति सुजुकी सेडान सियाज़ कार
सुरक्षित कार की लिस्ट में मारुति सुजुकी की सेडान कार सियाज का नाम काफी ज्यादा पॉपुलर है। इसकी शुरुआती कीमत 11.18 लाख रुपए है। इस कार को एशियन एनसीएपी द्वारा 4 स्टार रेटिंग हासिल है। सियाज का माइलेज 20.04 से 20.65 किमी प्रति लीटर है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.65 किमी प्रति लीटर है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.04 किमी प्रति लीटर आता है।
सेडान कार होंडा सिटी
होंडा कम्पनी की सबसे ज्यादा बिक्री की जाने वाली सेडान कार होंडा सिटी का नाम आता है। इसे हाइब्रिड ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है, जिसका क्लेम्ड माइलेज 27.13 kmpl है। इसे एशियन एनसीएपी द्वारा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है।
सेडान कार स्कोडा स्लाविया
स्लाविया और वर्ट्स दोनों गाड़ियां एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार की गयी हैं। स्कोडा स्लाविया को GNCAP क्रैश टेस्ट में इसे भी पूरे 5 स्टार रेटिंग दी जा चुकी है। इसमें चाइल्ड और एडल्ट सभी की सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही तकनीक के लिहाज से भी काफी एडवांस कार साबित होती है। स्कोडा स्लाविया की प्राइस 11.39 लाख से शुरू होकर 18.44 लाख तक जाती है। स्कोडा स्लाविया कुल 15 वेरिएंट्स में उपलब्ध है - टॉप वेरिएंट स्कोडा स्लाविया 1.5 टीएसआई एनिवर्सरी एडिशन एटी की प्राइस ₹ 18.44 लाख है। स्लाविया का बेस मॉडल 1.0 टीएसआई एक्टिव है।
सेडान कार फॉक्सवैगन वर्ट्स
इस लिस्ट में सुरक्षित कारों में सेडान कार फॉक्सवैगन वर्ट्स का नाम आता है। GNCAP के द्वारा सेफ्टी रेटिंग के मामले में इस कार को भी 5 स्टार रेटिंग हासिल है।
फॉक्सवेगन विर्टस एक 5 सीटर सेडान है जो Rs. 11.48 - 18.77 लाख रुपये की प्राइस रेंज में उपलब्ध है। यह 10 वेरिएंट्स, 2 इंजन और 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं जिनमें ऑटोमेटिक और मैनुअल में उपलब्ध है। इसमें बूट स्पेस 521 लीटर मिलता है।इसका कर्ब वेट 1275kg किलोग्राम है।
सेडान कार हुंडई वरना
इस लिस्ट में अगली सबसे पॉपुलर सेडान कार हुंडई वरना का नाम आता है, आप उसे 10.96 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। जिसे जहासिल हुई है। इस मॉडल में सुरक्षा के लिहाज से उसमें 6 एयरबैग, SSC, रियर आइसो फिक्स माउंट और सीट बेल्ट रिमाइंर जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
वरना का माइलेज 18.6 से 20.6 किमी प्रति लीटर है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.6 किमी प्रति लीटर है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.0 किमी प्रति लीटर है।