Toyota Upcoming SUV Cars: इन SUV कारों को टोयोटा करने वाला है लांच, देखें दाम और फीचर

Toyota Upcoming SUV Cars In India: जापानी ऑटोमोबाइल दिग्गज इस साल के अंत तक भारत में Urban Cruiser Hyryder समेत चार नए दमदार SUV कारों को लॉन्च करने वाला है।;

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-07-29 15:54 IST

Toyota Land Cruiser 300 Series (Image Credit : Social Media)

Toyota Upcoming SUV Cars In India : भारतीय कार बाजार में एसयूवी कारों की मांग इन दिनों सबसे ज्यादा है। ग्राहकों के इस मांग को देखते हुए दुनिया भर के कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भारत में हाल के कुछ साल में शानदार फीचर्स और दमदार माइलेज वाले कई एक्सयूवी कारों को लॉन्च किया है। वहीं, जब भारत में कुछ किफायती और विश्वसनीय बुलेटप्रूफ कारों की बात होती है तो लोगों के दिमाग में सबसे पहले फॉर्च्यूनर, 4 रनर, और लैंड क्रूजर जैसी कारों की छवि जरूर आती है। इन सब कारों के नाम से कहीं ना कहीं ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा (Toyota) का नाम भी हमारे जहन में आता ही है। भारतीय कार बाजार में एसयूवी कारों की मांग को देखते हुए तो टोयोटा जल्द ही चार नई एसयूवी कारों को भारत में लॉन्च करने वाली है। आइए जानते हैं टोयोटा के आगामी एसयूवी कारों के बारे में-

Toyota Urban Cruiser Hyryder

Toyota Urban Cruiser Header मिड-साइज़ SUV को हाल ही में भारत में लांच किया गया है। Hyryder के इस साल 16 अगस्त तक आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए जाने की पुष्टि की गई है। यह कार भारत में Toyota की एक और हाई-राइडिंग गाड़ी होगी। बता दें Hyryder दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ आता है जिसमें एक माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5L पेट्रोल और दूसरा मजबूत-हाइब्रिड सेटअप के साथ 1.5L एटकिंसन साइकिल मोटर है।

Toyota Land Cruiser 300 Series

Toyota की अपकमिंग लक्ज़री SUV Toyota Land Cruiser 300 Series अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए वर्तमान में उपलब्ध है। इस साल के अंत तक भारत मे भी Land Cruiser 300 Series की बिक्री शुरू हो जाएगी। यह कार हज़ार में Mercedes-Benz GLS, BMW X7 और Range Rover जैसी कारों को टक्कर देगा।

New Toyota Urban Cruiser

Toyota Urban Cruiser की प्रशंसा भरतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी के ब्रेज़ा के आधार पर की जाती है। बता दें यह मॉडल टोयोटा के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है। यह कार भी इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में एसयूवी प्रेमियों के लिए उपलब्ध होगा।

Toyota RAV4 Hybrid

Toyota RAV4 Hybrid का लांच के तुरंत बाद ही भारतीय कार बाजार में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, RAV4 हाइब्रिड अपनी विश्वसनीयता और मितव्ययिता के लिए जापानी ब्रांड के सबसे प्रसिद्ध मॉडलों में से एक है। RAV4 लिमिटेड यूनिट इंपोर्ट रूल के तहत CBU यूनिट के जरिए भारतीय बाजार में आएगी। हालांकि टोयोटा ने फिलहाल इस कार के लॉन्चिंग तारीख और डिटेल स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दिया माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक यह कार भारतीय कार बाजार में उपलब्ध होगी।

Tags:    

Similar News