Upcoming Cars-Bikes in July: जुलाई महीने में लॉन्च होने जा रहे कई शानदार व्हीकल्स, देखें दाम
Upcoming Cars-Bikes in July: जुलाई महीने में अलग अलग कंपनियों के एक साथ कई नए व्हीकल्स ऑटोबाजार का हिस्सा बनने वाले हैं। जिनमें से कुछ ब्रांड न्यू मॉडल्स होंगें । वहीं कुछ अपडेट कर रिलॉन्च किए जाएंगे। इन सारे अपकमिंग व्हीकल्स की बात करें तो इस संख्या में कुल चार फोर व्हिलर्स और दो टू व्हीलर बाइक अपनी शानदार खूबियों और अपडेटेड इंजन के साथ अपने कस्टमर्स का ध्यान आकर्षित करने के लिए जोर आजमाइश करते नजर आएंगे।;
Upcoming Cars-Bikes in July: जुलाई का महीना ऑटोबाजार के लिए काफी रौनक और हलचल से भरा साबित होने वाला है। एक तरह से देखा जाय तो सावन के इस महीने से त्योहारों का सिलसिला आरंभ हो जाता है। यानी घर बाजार हर तरफ बस उल्लास और उत्सव जैसा एक माहौल नजर आता है। ऐसे में ऑटोबाजार में अनगिनत खूबियों से लैस गाड़ियों की धमक से इस माहौल में और चार चांद लग जाना तय है। हालंकि ऑटो सेक्टर की तेज़ी से बढ़ती आर्थिक स्थिति के चलते हर महीने ही कोई न कोई गाड़ियां लगातार लॉन्च होती ही रहती हैं । लेकिन जुलाई महीने में अलग अलग कंपनियों के एक साथ कई नए व्हीकल्स ऑटोबाजार का हिस्सा बनने वाले हैं। जिनमें से कुछ ब्रांड न्यू मॉडल्स होंगें । वहीं कुछ अपडेट कर रिलॉन्च किए जाएंगे। इन सारे अपकमिंग व्हीकल्स की बात करें तो इस संख्या में कुल चार फोर व्हिलर्स और दो टू व्हीलर बाइक अपनी शानदार खूबियों और अपडेटेड इंजन के साथ अपने कस्टमर्स का ध्यान आकर्षित करने के लिए जोर आजमाइश करते नजर आएंगे। किआ, हुंडई, मारुति सुजुकी, ट्रायंफ और हार्ले डेविडसन ये सभी कंपनियां इस महीने अपने मॉडल्स को लॉन्च कर मार्केट में अपने प्रतिद्वंदियों को चुनौती देते हुए नजर आएंगी। आइए जानते हैं इन लोकप्रिय, मोस्टली अवेटेड व्हीकल्स से जुड़े डिटेल्स के बारे में.....
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
यह कार 4 जुलाई, 2023 को देश में डेब्यू करेगी। इस एसयूवी में ढेर सारे बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।नई सेल्टोस के इंटिरियर में पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस कनेक्टिविटी और अन्य कई फीचर्स उपलब्ध मिलेंगे। साथ ही इस एसयूवी में एक ट्विन स्क्रीन लेआउट और एक नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ एक अपडेटेड इंटीरियर डिज़ाइन मिलेगा। किआ मोटर्स ने 2019 में सेल्टोस एसयूवी के साथ इंडिया में प्रवेश किया था। अब कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में लाने वाली है।
मारुति सुजुकी इनविक्टो
मारुति सुजुकी कंपनी भी अपने अपकमिंग सेगमेंट इनविक्टो एमपीवी को भी हाइब्रिड प्लेटफार्म पर तैयार कर रही है। इसे अगले महीने 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
2.0L पेट्रोल और हाइब्रिड पॉवर ट्रेन तकनीक से लैस ये एमपीवी 7 और 8 सीटर लेआउट में आ सकती है। यह एमपीवी 20 लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआती कीमत में आ सकती है और यह सिर्फ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ऑप्शन में होगी।नेक्सा शोरूम पर जाकर या ऑनलाइन तरीके से इसे 25000 रुपये टोकन अमाउंट पर बुक करा सकते हैं।
Also Read
हुंडई एक्सटर
हुंडई अगले महीने भारतीय बाजार में अपनी नई माइक्रो एसयूवी के रूप में एक्सटर को लॉन्च करने की डेट लॉक कर चुकी है। अपकमिंग हुंडई एक्सटर SUV के इंटीरियर को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसको ब्लैक कलर स्कीम के साथ पेश किया जा रहा है। इस एसयूवी के एक पार्ट में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से बदल दिया गया है। आगामी हुंडई एक्सटर एसयूवी में रियर एसी वेंट्स को शामिल किया गया है। जो गर्मी के सीजन में रियर सीट पर बैठने वाले पैसेंजर को एक आनंददायक , फ्रेश एंड कुल ड्राइव का अनुभव प्रदान करने में मदद करेंगे। इसके अलावा रियर सीट पर हाइट एडजस्टेबल हेड रेस्ट को भी शामिल किया गया है। ये कार कंपनी की सबसे किफायती गाड़ी होने के साथ ही इस एसयूवी का बाजार में सीधा मुकाबला टाटा पंच और सिट्रोएन सी3 से होने की उम्मीद की जा रही है। एक्सटर एसयूवी को केवल 1.5l पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस इंजन का पावर आउटपुट 83ps की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है । इसमें सीएनजी ऑप्शन के साथ एक किट भी मिलेगी। इसमें फीचर्स की बात करें तो इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर देखने को मिल सकते हैं।इस गाड़ी के लॉन्च की डेट 10 जुलाई फिक्स की गई है। यह एसयूवी ग्रैंड i10 Nios वाले प्लेटफॉर्म पर ही आधारित है. इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी का भी विकल्प मिलेगा।
डुकाटी डीएवेल वी4 स्पोर्ट्स बाइक
लग्जरी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी इटालियन सुपरबाइक डुकाटी सबसे पावरफुल और प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल के तौर पर मार्केट में अपनी अलग ही धाक रखती है। यह पहली बार है जब V4R इंजन को 2019 के बाद से भारत में यूरो 5/बीएस6 के फॉर्म में बिक्री के लिए लाया जा रहा है।इसी के साथ इटेलियन कंपनी भारत में अपने इस ब्रांड के विस्तार के लिए भी योजना बना रही है, इसी के साथ कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए यहां शोरूम की चेन बनाने के प्लान भी पर आगे बढ़ रही है। इस साल Ducati इंडियन मार्केट में कुल 9 बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है।
डुकाटी डीएवेल वी4 स्पोर्ट्स बाइक की कीमत की बात करें तो कीमत 25.91 लाख रुपये से 26.91 लाख रुपये तक हो सकती है। इस बाइक की लॉन्चिंग जुलाई 2023 में देखने को मिल सकती है, वो डुकाटी डीएवेल वी4 स्पोर्ट्स बाइक है। जिसे 31 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है।
अपाचे आरटीआर 310
टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 एक प्रीमियम बाइक की तर्ज पर तैयार की जा रही है। जिसका ज्यादातर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन टीवीएस अपाचे आरआर पर आधारित होंगें। इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसका लुक और डिजाइन अपाचे आरआर से बिलकुल अलग देखने को मिलेगा। इस बाईक की लॉन्चिंग की बात करें तो अपाचे आरटीआर 310 को 26 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। अपाचे आरटीआर 310 की कीमत 2.2 लाख रुपये से 2.4 लाख रुपये हो सकती है।
सुजुकी बर्गमन इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बंपर डिमांड के बीच सुजुकी भी जल्द ही अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इसकी झलक दिखी है। इसकी कीमत 1.09 लाख रुपये से 1.2 लाख रुपये हो सकती है। सुजुकी बर्गमन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्चिंग भी 19 जुलाई को देखने को मिल सकती है। इसमें 3-4kWh का बैटरी पैक और 4-6 kW का इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल सकता है, जिसकी बैटरी रेंज 100 किलोमीटर प्रति चार्ज से ज्यादा होने की संभावना है।
ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर
अगली बाइक का नाम है ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर। जिसे 5 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 3 लाख रुपये से 3.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस बाईक में 900cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जिसमें 270-डिग्री फायरिंग ऑर्डर शामिल किया गया है। यह इंजन 64hp और 80Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। स्क्रैम्बलर 900 में इंजन अपने ऑफ-रोड कैरेक्टर के लिहाज से रेव रेंज में थोड़ा पहले पावर डिलीवर कर सकने में सक्षम है। इस मोटरसाइकिल में स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। ब्रेकिंग की बात करें, तो सामने की तरफ एक सिंगल 310 मिमी डिस्क के साथ 255 मिमी रियर डिस्क मिलती है। ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर बाइक्स में फ्यूल टैंक भी 12 लीटर का मिलता है।
डेविडसन एक्स 440
भारत में हीरो मोटोकॉर्प, हार्ले-डेविडसन के साथ मिलकर नई बाइक डेविडसन एक्स 440 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहीं थी। ये बाइक लगभग अब बन कर पूरी तरह तैयार है। कंपनी इस साझेदारी के साथ नई मोटरसाइकिल एक्स440 को जुलाई में लॉन्च करने करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। कंपनी अपनी इस बाइक की बिक्री अमेरिका में रॉयल एनफील्ड की तुलना में बड़े इंजन के साथ करती है। इसमें ऑयल-कूलिंग सेटअप और एयर-कूलिंग के लिए पंखे का प्रयोग किया गया है।
इस बाइक के इंजन पावर की बात करें तो कंपनी अपनी इस बाईक में 440cc का पावरट्रेन देगी, जोकि एक सिंगल-सिलेंडर यूनिट होगा। कंपनी अपनी इस बाइक को 3 जुलाई को लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत 2.5 रुपये से 3 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद की जा रही है।