LIVE: बिहार चुनाव: तारीखों का हुआ ऐलान, तीन चरणों में होंगे मतदान

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने तारीखों की घोषणा कर दी है।;

Update:2020-09-25 12:53 IST
LIVE: बिहार चुनाव: तारीखों का ऐलान आज, कुछ ही देर में आएगा फैसला

पटना: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने तारीखों की घोषणा कर दी है। ये चुनाव तीन चरणों में होंगे। जिसकी तारीख तय हो चुकी है।

Live Updates:

आयोग ने किया तारीखों का ऐलान

पहले चरण का मतदान – 28 अक्टूबर

दूसरे चरण का मतदान – 3 नवंबर

तीसरे चरण का मतदान – 7 नवंबर

चुनाव के नतीजे – 10 नवंब

बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे.

पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव, 31 हजार पोलिंग स्टेशन

दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव, 42 हजार पोलिंग स्टेशन

तीसरे चरण में 78 सीटों पर चुनाव, 33.5 हजार पोलिंग स्टेशन

कहा जा रहा है कि मतदान के अंत में कोरोना संक्रमित मरीज अपना वोट डाल सकेंगे, इनके लिए व्यवस्था अलग से की जाएगी। वहीं प्रचार मूल रूप से वर्चुअल ही होगा, लेकिन डीएम छोटी रैली की जगह और समय तय करेंगे। इसके अलावा हर पोलिंग बूथ पर साबुन, सैनिटाइजर के साथ-साथ अन्य चीजों की व्यवस्था की जाएगी।

सुबह सात से लेकर छह बजे तक होगा मतदान

वहीं इस बात मतदान के लिए एक घंटा ज्यादा समय रखा गया है। मतदान सुबह सात से लेकर छह बजे तक होगा। लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऐसा नहीं होगा। इस बार नामांकन और हलफनामा ऑनलाइन भी भरने की तैयारी है। साथ ही डिपोजिट भी ऑनलाइन सबमिट किया जाएगा। प्रचार के दौरान किसी से हाथ मिलाने की इजाजत नहीं होगी।

 

तीन चरण में होंगे चुनाव

29 नवंबर को समाप्त हो रहे 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के कार्यकाल से पहले नई विधानसभा के गठन के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बार बिहार में तीन चरण में चुनाव हो सकते हैं। जबकि पिछली बार पांच चरणों में चुनाव कराए गए थे।

इसलिए होंगे कम चरणों में चुनाव

इस बार बिहार में तीन चरण में चुनाव कराने की वजह यह है कि साल 2015 में बिहार चुनाव में केवल 72 हजार पोलिंग बूथ थे, लेकिन इस बार करीब एक लाख छह हजार पोलिंग बूथ बनाने की तैयारी है। बता दें कि आयोग ने सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखने के लिए ऐसा किया है।

यह भी पढ़ें: मिशन दुराचारीः मायावती का पलटवार, कहा ऐसी कानून व्यवस्था किस काम की

पार्टियों ने किया था चुनाव का विरोध

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी विपक्षी पार्टियों ने विधानसभा चुनाव कराने का विरोध किया था, लेकिन जब निर्वाचन आयोग ने दृढ़ता से कहा कि चुनाव तय समय पर ही होंगे। जिसके बाद सभी दल तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं ये कोरोना संकट के बीच होने वाला पहला चुनाव होगा। ऐसे में आयोग के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखना और मतदान के सुचारू ढंग से पूरा करवाना एक बड़ी चुनौती होगी।

यह भी पढ़ें: नाना को हुआ प्यार: मासूम नाती को लगाया दांव पर, प्रेमिका के लिए पार की सारी हदें

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News