इमरजेंसी में करें 'डायल 112' : बिहार में इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम कंट्रोल शुरू, CM नीतीश ने किया उद्घाटन
बिहार सरकार ने आम लोगों से कहा है कि 'डायल 112' सेवा शुरू कर दी गई है। आपात स्थिति में नागरिकों द्वारा कॉल, SMS, email, पैनिक SOS रिक्वेस्ट, वेब रिक्वेस्ट भेजकर मदद मांग सकते हैं।;
CM Nitish Kumar Launch Dial 112 : बिहार (Bihar) में आपातकालीन स्थितियों में मदद (Emergency Help) के लिए राज्य सरकार ने आज यानी बुधवार से 'डायल 112' (Dial 112) सेवा शुरू की है। राज्यवासी कभी भी कहीं से भी इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। सीएम नीतीश कुमार ने 06 जुलाई 2022 को विधिवत रूप से 'डायल 112' सेवा की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के राजवंशी नगर (Rajbansi Nagar of Patna) में इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम कमांड एंड कंट्रोल रूम (Emergency Response System Command and Control Room) से रिमोट दबाकर इसका उद्घाटन किया। उन्होंने 400 'डायल 112' वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें 300 वाहन अन्य जिलों को दिए गए हैं, जबकि 100 वाहन पटना के लिए हैं। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू रहेगी।
'डायल 112' ऐसे करेगा काम
वहीं, 'डायल 112' की गाड़ियां जिले के अलग-अलग इलाकों में गश्त करेगी। कंट्रोल रूम में कॉन्स्टेबल (Constable) से लेकर इंस्पेक्टर रैंक अधिकारी (Inspector Rank Officer) रहेंगे। बता दें कि, दो आईपीएस (IPS) भी इसके लिए तैनात किए गए हैं। वहीं, आईजी वायरलेस को इसकी मॉनीटरिंग का जिम्मा दिया गया है। पुलिस विभाग के अनुसार, 'डायल 112' के लिए महिंद्रा की BOLERO SUV मंगाई गई हैं। यह गाड़ी GPS सुविधा से लैस है। इसमें रूट मैप (Route Map) देखने की भी व्यवस्था है।
ऐसे मांग सकते हैं मदद
बिहार सरकार ने आम लोगों से कहा है कि 'डायल 112' सेवा शुरू कर दी गई है। राज्यवासी आपात स्थिति में नागरिकों द्वारा कॉल, SMS, email, पैनिक SOS रिक्वेस्ट और वेब रिक्वेस्ट इस पर भेजकर मदद मांग सकते हैं।