बिहार चुनाव: RJD ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अल्‍पसंख्‍यकों पर दांव

राजद कुल 144 सीटों पर चुनाव लडने जा रही है। शेष 70 सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्‍याशी उतारेगी जबकि कम्‍यूनिस्‍ट पार्टियों सीपीआईएमएल, सीपीआईएम, सीपीआई को 29 सीटें दी गई हैं जिसमें सबसे बडा हिस्‍सा सीपीआईएमएल 19 सीट का है।

Update: 2020-10-07 14:31 GMT
बिहार चुनाव: RJD ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अल्‍पसंख्‍यकों पर दांव

लखनऊ। राष्‍ट्रीय जनता दल ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने हिस्‍से की 42 सीटों के प्रत्‍याशियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने जनता के आशीर्वाद से जनता की लडाई जीतेंगे का नारा देते हुए सूची जारी की है। पहली सूची में तीन अल्‍पसंख्‍यकों को मौका दिया गया है।

राजद कुल 144 सीटों पर चुनाव लडने जा रही

राष्‍ट्रीय जनता दल ने पहले ही कांग्रेस और सहयोगी कम्‍युनिस्‍ट दलों के साथ अपनी सीटों के तालमेल का ऐलान कर दिया है। राजद कुल 144 सीटों पर चुनाव लडने जा रही है। शेष 70 सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्‍याशी उतारेगी जबकि कम्‍यूनिस्‍ट पार्टियों सीपीआईएमएल, सीपीआईएम, सीपीआई को 29 सीटें दी गई हैं जिसमें सबसे बडा हिस्‍सा सीपीआईएमएल 19 सीट का है। सीपीआई छह सीट पर चुनाव लडेगी जबकि सीपीएम के हिस्‍से में केवल चार सीट ही हैं। राजद ने यह भी संकेत दिया है कि अपने हिस्‍से की बची सीटों पर प्रत्‍याशियों के नाम का ऐलान वह जल्‍द ही कर देगी।

1-चकाई- सावित्री देवी,

2-शाहपुर- राहुल तिवारी,

3. जहानाबाद- सुदय यादव,

4. शेखपुरा- विजय सम्राट,

5 जमुई- विजय प्रकाश

6-जगदीश पुर – राम विशुन लोहिया

7- बेलहर – राम देव यादव

8- नबी नगर – डब्‍लू सिंह

9- नवादा – विभा देवी

10- मखदूमपुर- सतीश दास,

11- बेलागंज – सुरेंद्र यादव

12. ब्रह्मपुर- शंभुनाथ यादव,

13. मोकामा- अनंत सिंह,

14. सूर्यगढ़ा- प्रहलाद यादव,

15. कुर्था- बागी कुमार वर्मा,

16. रजौली- प्रकाशवीर,

17. मोहनिया- संगीता देवी,

18. दिनारा- विजय मंडल,

19. शेरघाटी- मंजू अग्रवाल,

20. डेहरी- फतेह बहादुर कुशवाहा,

21. नोखा- अनीता देवी,

22., मुंगेर- अविनाश कुमार,

23. रामगढ़- सुधाकर सिंह,

24. झाझा- राजेंद्र यादव,

25. मसौढ़ी- रेखा पासवान,

26. बाराचट्टी- समता देवी,

27. बोधगया- सर्वजीत कुमार,

29- बड़ाहरा- सरोज यादव,

30. गोह- भीम सिंह,

31. बांका- जावेद इकबाल अंसारी,

32. ओबरा- ऋषि सिंह,

33. रफीगंज- मो. नेहालुद्दीन,

34. तारापुर- दिव्या प्रकाश,

35. अतरी- अजय यादव,

36. भभुआ- भरत बिंद,

37. धुरैया- भूदेव प्रसाद,

38. इमामगंज- उदय नारायण चौधरी,

39. संदेश- किरण देवी,

40. कटोरिया- स्वीटी हेम्ब्रम,

41. सासाराम- विजय गुप्ता,

42. गोविंदपुर- मोहम्मद कामरान।

रिपोर्ट-अखिलेश तिवारी, लखनऊ

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News