तैयार बिहार का गठबन्धन: सीएम के लिए चुने गए उपेंद्र कुशवाहा, ओवैसी भी शामिल
'ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट' नाम से एक नया गठबंधन बना है। इसमें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी । उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा, मायावती की बसपा (ठैच्) के अलवा समाजवादी दल डेमोक्रेटिक, जनतांत्रिक पार्टी सोशलिस्ट शामिल है।
पटना। बिहार चुनाव को लेकर एक नया गठबन्धन तैयार हो गया है। मायावती से मिले समर्थन के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी भी उनके समर्थन में आ गयी है। इनके अलावा समाजवादी दल डेमोक्रेटिक, जनतांत्रिक पार्टी सोशलिस्ट शामिल है।
'ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट' नाम से एक नया गठबंधन
'ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट' नाम से एक नया गठबंधन बना है। इसमें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी । उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा, मायावती की बसपा (ठैच्) के अलवा समाजवादी दल डेमोक्रेटिक, जनतांत्रिक पार्टी सोशलिस्ट शामिल है।
नए गठबन्धन का नेता बने उपेंद्र कुशवाहा
नए गठबन्धन में उपेंद्र कुशवाहा को अपना नेता घोषित किया है। अब उन्ही के नेतृत्व में यह गठबन्धन चुनाव लडेगा। इस गठबन्धन ने उनको अपना भावी मुख्यमंत्री माना है। इस गठबंधन की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में उपेंद्र कुशवाहा, असदुद्दीन ओवैसी, देवेंद्र यादव मौजूद थें। उपेंद्र कुशवाहा ने इस दौरान घोषणा की कि फ्रंट के संयोजक देवेंद्र यादव होंगे और सभी दल एक साथ बिहार में चुनाव लड़ेंगे।
ये भी देखें: आज तारों की बारिश: रात में दिखेगा ये खूबसूरत नजारा, छाई रहेगी आतिशबाजी
एनडीए में रह चुके हैं उपेंद्र कुशवाहा
कभी एनडीए के हिस्सा बनकर केन्द्र में मंत्री रहे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमें जितना बांटेंगे उतना एकजुट होंगे। बिहार में दोनों गठबंधन फेल हैं। नीतीश कुमार को गद्दी इस कंपिटिशन के लिए नही सौंपी थी। नीतीश कुमार ने 5 साल जनता से मांगे थे, 15 साल मिले पर बिहार पीछे ही गया है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।