Bihar Politics: RJD के 25 साल पूरे, लालू यादव ने कहा-आरजेडी का भविष्य उज्जवल है

लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी कार्यकर्ताओं से कहा कि "आज देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है, इसके साथ ही सामाजिक ताने-बाने को तोड़ा जा रहा है, अयोध्या के बाद मथुरा का नारा दिया जा रहा है, क्या चाहते हैं देश में?

Newstrack :  Network
Published By :  Shashi kant gautam
Update: 2021-07-05 10:26 GMT

Bihar Politics: बिहार राजनीति के दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की स्थापना की थी जिसके आज 25 साल पूरे हो गए। जिसके उपलक्ष्य में पार्टी की ओर से रजत जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। लंबे समय के बाद लालू यादव (Lalu Yadav) ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। तबियत खराब होने के कारण लालू यादव ने दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से पटना में हो रहे रजत जयंती समारोह को संबोधित किया।

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 'मंडल आंदोलन' का जिक्र किया। लालू ने कहा कि "समाज के वंचित लोगों को पहली बार हमारी सरकार में बूथ तक जाने का मौका मिला।" कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए लालू यादव ने कहा कि "हमने कर्पूरी ठाकुर के अरमानों को पूरा किया है, पूरा कर रहे हैं और संघर्ष कर रहे हैं।"

आरजेडी का भविष्य उज्जवल है- लालू

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि "आरजेडी का भविष्य उज्जवल है, मैंने पांच-पांच प्रधानमंत्री को देखा और बनाने में सहयोग किया, हमें केंद्रीय मंत्री नहीं बनाया गया था तो हमने कुछ नहीं बोला, लेकिन नीतीश जी व्याकुल थे, तो उन्हें कहकर शायद कृषि मंत्री बनवा दिया था। उन्होंने कहा कि बिहार आंदोलन के दौरान मेरे मारे जाने की खबर आई, इससे गरीबों को बहुत ताकत दिया।"


तेजस्वी यादव: फोटो- सोशल मीडिया


समाज को मजबूत करने के लिए आरजेडी कार्यकर्ता काम करें-लालू

लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी कार्यकर्ताओं से कहा कि "आज देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है, इसके साथ ही सामाजिक ताने-बाने को तोड़ा जा रहा है, अयोध्या के बाद मथुरा का नारा दिया जा रहा है, क्या चाहते हैं देश में? सत्ता के लिए देश को तोड़ा जा रहा है, सामाजिक ताना-बाना को मजबूत रखने के लिए आरजेडी कार्यकर्ता काम करें।"

केंद्र और बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कोरोना के साथ महंगाई, बेरोजगारी ने लोगों की कमर तोड़ दी, जहाज-रेल को औने-पौने दाम में बेचा जा रहा है, इतनी गरीबी-इतनी महंगाई अगर हमारी सरकार में होती तो लोग चलना दूभर कर देते, लेकिन आज कोई सुनवाई नहीं है, इसका असर गरीबों पर पड़ रहा है।

मेरे राज को जंगलराज बोला जाता था-लालू

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि "हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, मिट जाएंगे लेकिन टूटने वाले नहीं हैं, मेरे राज को जंगलराज बोला जाता था, क्योंकि वो गरीबों का राज था, अरसे से बिहार में रोटी एक तरफ पक रही थी, जब मैंने पलटा तो लोगों को दिक्कत हो गई, तब चिल्लाने लगे कि जंगलराज आ गया, जंगलराज।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के साथ कोरोना के कारण देश कई साल पीछे चला गया, अब कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है, लोग डर रहे हैं, कोरोना की वजह से देश में जितनी मौत हुई है, उसकी गिनती नहीं की जा सकती है, बिहार के गांव के साथ शहर में लोग बड़ी संख्या में मरे, किसी भी चीज का प्रबंध नहीं किया गया।

लालू यादव ने कहा आज हमारा बिहार बहुत पीछे है: फोटो- सोशल मीडिया

आज हमारा बिहार बहुत पीछे है-लालू

नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आज ऐसा कोई दिन नहीं बीतता है, जब बिहार में तीन-चार हत्याएं न होती हो, भ्रष्टाचार चरम पर है, आज हमारा बिहार बहुत पीछे हैं, लाखों-लाख प्रवासी मजदूर हैं, आज भी लाखों लोग दूसरे शहरों में रोजगार के लिए जाते हैं, जब वह लौटने लगे तो आरजेडी कार्यकर्ताओं ने उन्हें घर तक पहुंचाया।

अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अभी मैं पटना में नहीं हूं, लेकिन हम आएंगे पटना, पटना ही नहीं बिहार के सभी जिलों में जाऊंगा। अपने दोनों बेटों की तारीफ करते हुए लालू यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि तेजस्वी और तेज प्रताप बिहार जैसे राज्य में अपनी नैया पार लगा पाएंगे, लेकिन दोनों आगे बढ़ रहे हैं।

Tags:    

Similar News