School Closed: ठंड के चलते फिर बढ़ी छुट्टियां, इस राज्य में 20 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

School Closed: पटना जिलाधिकारी द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि मौजूदा ठंड की स्थिति को देखते हुए, पटना के सभी स्कूल शनिवार (20 जनवरी) तक आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए बंद रहेंगे।

Report :  Jugul Kishor
Update: 2024-01-18 03:09 GMT

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Schools Closed: भीषण ठंड और शीतलहर के चलते बिहार के कई जिलों के स्कूलों में छुट्टियां फिर से बढ़ाने का फैसला लिया है। बिहार सरकार ने आठवीं कलास तक के सभी स्कूलों की छुट्टियों को 20 जनवरी तक बढ़ा दिया है। बता दें कि बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने के साथ गुरुवार को राज्य के 12 स्थानों पर पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।

पटना जिलाधिकारी द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि मौजूदा ठंड की स्थिति को देखते हुए, पटना के सभी स्कूल शनिवार (20 जनवरी) तक आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए बंद रहेंगे।

बिहार के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिनों में बिहार के कुछ जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने और सर्द दिन के जारी रहने की आशंका जताते हुए राज्य के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अररिया जिले के फारबिसगंज में बुधवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि नवादा जिले में अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

20 जनवरी तक राहत मिलने के आसार नहीं

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 20 जनवरी तक लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है। इन दिनों प्रदेश के अधिकतर शहरों में बर्फीली हवाएं चलने के कारण लोगों का बिस्तरों में दुबकर रहना पड़ रहा है। 

आईएमडी के मुताबिक, पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में अगले तीन-चार दिनों तक न्यूनतम तापमान 6-11 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। राज्य की राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Tags:    

Similar News