सावधान ! बिहार में बढ़ रहा कोरोना: 24 घंटे में 422 नए पॉजिटिव केस मिले, सबसे ज्यादा एक्टिव केस पटना में
Corona in Bihar: राज्य में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 1741 और पटना में 970 हो गई है। सूबे की पॉजिटिविटी रेट 0.362 प्रतिशत है।वहीं, राजधानी पटना में ये दर बढ़कर 2.50 फीसदी पहुंच गई है।
Corona in Bihar : बिहारवासी सावधान हो जाएं। राज्य में में कोरोना विस्फोट हुआ है। पिछले 24 घंटे में 422 नए 'पॉजिटिव केस' (Corona Positive Cases In Bihar) मिले हैं। इसमें सबसे अधिक पटना (Patna) से 165 नए केस मिले हैं। इस तरह राज्य में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 1741 और पटना में 970 हो गई है। सूबे की पॉजिटिविटी रेट (Coronavirus Positivity Rate) 0.362 प्रतिशत है। वहीं, राजधानी पटना में ये दर बढ़कर 2.50 फीसदी पहुंच गई है।
दूसरी तरफ, पटना एम्स में एडमिट वैशाली निवासी कोरोना संक्रमित 20 साल की एक लड़की की शुक्रवार को मौत हो गई। वह ब्लड कैंसर से भी पीड़ित थी।
स्वास्थ्य विभाग ने दी होम आइसोलेशन की सलाह
वहीं, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को को होम आइसोलेशन (Home Isolation) में रहने की सलाह दी है। विभाग ने लोगों से कोविड गाइडलाइन (Covid Guideline) का पालन करने की अपील की है। विशेषज्ञ का कहना है कि बढ़ रहे संक्रमण का कारण 'ओमिक्रोन' (Corona Omicron Variant) का ही कोई नया सब वैरिएंट (Sub Variants) हो सकता है। आशंका है कि ये ओमिक्रोन से भी अधिक संक्रामक हो सकता है।
इन जिलों में एक भी नया मामला नहीं
स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार से शुक्रवार के बीच राज्य में 1,16,443 लोगों ने कोरोना जांच करवाई। इसमें पश्चिम चंपारण (West Champaran), कैमूर (Kaimur), कटिहार (Katihar) और गोपालगंज (Gopalganj) में शुक्रवार को कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला।
जानें किस जिले में कितने केस -
पटना- 165
गया- 46
मुजफ्फरपुर- 24
बांका-23
भागलपुर- 17
वैशाली-17
बेगूसराय-14
जहानाबाद-14
अरवल-10
खगडिय़ा- 10
सारण-7
मुंगेर-6
भोजपुर-5
पूर्णिया-5