Bihar: JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ख़त्म, कहा- 'एक ही लक्ष्य, BJP को 2024 में हटाना'

Bihar News: मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, 'देश में जो बेरोजगारी, महंगाई से लोग परेशान हैं। जिस तरीके से नफरत के वातावरण को फैलाया जा रहा है।

Newstrack :  Network
Update: 2022-09-04 14:03 GMT

JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सीएम नीतीश और अन्य 

Click the Play button to listen to article

Bihar JDU Meeting: जनता दल यूनाइटेड(JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार (04 सितंबर) को खत्म हो गई। दूसरे दिन बैठक आज सुबह 11 बजे शुरू हुई थी। आज अंतिम दिन बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक खत्म होने के बाद मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, कि 'इस बैठक का एक ही लक्ष्य है, भाजपा को 2024 में हटाना है। इस बार केंद्र में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी।'

जेडीयू कोटे से सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने आगे कहा, 'देश में जो बेरोजगारी, महंगाई से लोग परेशान हैं। जिस तरीके से नफरत के वातावरण को फैलाया जा रहा है। बीजेपी के इन मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है। जिस तरह बीजेपी के साथ 1977 में हुआ था, वैसी ही स्थिति इस बार बनाने की कोशिश की जा रही है। बिहार में अगर नफरत फैलाएंगे तो उनका जवाब उन्हें हमेशा मिलता रहेगा।'

कुशवाहा-..तो कुछ भी संभव है 

JDU संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, कि 'सभी विपक्षी दल अगर एक साथ एक मंच पर आ जाएंगे, तो सब कुछ संभव है। हम सभी की पहली प्राथमिकता देश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करना है। प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है।'


नीतीश- 2024 में बीजेपी 50 सीटों पर सिमटेगी  

आपको बता दें, कि शनिवार को जनता दाल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा था, कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 50 सीटों पर ही सिमट जाएगी। 2024 में जनता जवाब देगी। वो सब देख रही है। यही नहीं पटना में नीतीश कुमार के के पोस्टर भी लगने शुरू हो गए। इसमें लिखा है 'बिहार में दिखा, भारत में दिखेगा'। बता दें कि JDU के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मिशन 2024 के रणनीति पर चर्चा हुई। JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित राष्ट्रीय कार्यसमिति के तमाम सदस्य मौजूद थे।

Tags:    

Similar News