Bihar Legislative Council: बिहार विधान परिषद के 7 नव निर्वाचित MLC आज लेंगे शपथ
Bihar Legislative Council: बिहार विधान परिषद के 7 नव निर्वाचित सदस्यों का आज शपथ ग्रहण होगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह इन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
Bihar Legislative Council: बिहार विधान परिषद के 7 नवनिर्वाचित सदस्यों का आज शपथ ग्रहण होगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह इन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इन सभी नवनिर्वाचित पार्षदों में जदयू के अफाक अहमद खान, रविंद्र प्रसाद सिंह भाजपा के अनिल शर्मा, हरि सहनी, राजद के अशोक कुमार पांडे, मुन्नी देवी और मोहम्मद जोहेब शामिल हैं। 13 जून को यह एमएलसी चुने गए थे।
बता दें कि बिहार में विधान परिषद के 7 सदस्यों का कार्यकाल गुरुवार को ही समाप्त हो गया था। इनमें अर्जुन सहनी, मोहम्मद कमर आलम, गुलाम रसूल बलियावी, रोजिना नाजिस, रणविजय कुमार सिंह, मुकेश साहनी और सीपी सिन्हा उर्फ चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा शामिल हैं। जानिए अब विधानपरिषद में किस दल के कितने विधायक आज 7 नए विधान पार्षदों के शपथ लेने के बाद सभी पार्टी के पार्षदों की संख्या में फेरबदल हो गया।
जदयू- 25
भाजपा- 23
राजद - 14
कांग्रेस - 4
सीपीआई- 2
हम- 1
रालोजपा- 1
निर्दलीय- 5
वीआईपी- 0